ब्रेकिंग न्यूज

दुबई में भारत की दमदार मौजूदगी: 108 देशों के बीच IABF ने बढ़ाया देश का गौरव — डॉ. राकेश मिश्र समेत शीर्ष प्रतिनिधियों की प्रभावशाली भागीदारी


दुबई, यूएई। वैश्विक खेलों के उभरते केंद्र दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग सम्मेलन में भारत की मौजूदगी इस बार बेहद मजबूत और प्रभावशाली रही। जुमेरा बीच स्थित प्रतिष्ठित सैफिना बॉलरूम में हुए इस उच्चस्तरीय सम्मेलन में 108 देशों के करीब 300 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, खेल विशेषज्ञ, फेडरेशन अधिकारी एवं निर्णयकर्ता शामिल हुए।

सम्मेलन का उद्देश्य विश्व बॉक्सिंग संरचना को आधुनिक बनाना, वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना, खेल कूटनीति को मजबूत करना और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए साझा रणनीति तैयार करना था।

IABF ने बढ़ाया भारत का मान — शीर्ष नेतृत्व की विशेष भागीदारी

भारत की ओर से इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) के तीन शीर्ष अधिकारियों —

डॉ. राकेश मिश्र (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

राकेश ठाकरान (महासचिव)

डॉ. विपिन कुमार (CEO)
ने भाग लेकर देश का प्रतिनिधित्व किया। इन तीनों की उपस्थिति ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत बॉक्सिंग के वैश्विक परिदृश्य में अब एक उभरती हुई और प्रभावशाली शक्ति है।

रणनीतिक मुलाकातें और नए सहयोग के अवसर

सम्मेलन के साथ-साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कई देशों के अधिकारियों से विस्तृत चर्चाएँ कीं। इनमें शामिल थे:

संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम

द्विपक्षीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताएँ

कोचिंग एवं टेक्निकल ऑफिशियल्स प्रशिक्षण

एथलीट एक्सचेंज प्रोग्राम

हाई-परफॉर्मेंस ट्रेनिंग और नई तकनीकी साझेदारियाँ


इन वार्ताओं ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए द्वार खोले हैं।

“भारत तेजी से विश्व बॉक्सिंग में अग्रणी भूमिका निभा रहा” — डॉ. राकेश मिश्र

IABF के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहा—
“भारत विश्व बॉक्सिंग में एक मजबूत शक्ति के रूप में उभर रहा है। हमारा लक्ष्य है आधुनिक प्रशिक्षण ढांचा तैयार कर खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय अवसर उपलब्ध कराना, ताकि भारतीय मुक्केबाज़ अंतरराष्ट्रीय मंच पर और अधिक पदक जीतें।”

“भारत को टॉप बॉक्सिंग नेशन बनाना लक्ष्य” — महासचिव राकेश ठाकरान

महासचिव राकेश ठाकरान ने कहा—
“IABF राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक बॉक्सिंग के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। तकनीकी और प्रशासनिक ढांचे को पूरी तरह सुदृढ़ किया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा नई ऊँचाइयाँ छुएगी।”

भारत की सक्रिय भूमिका ने बढ़ाया सम्मान

दुबई में आयोजित यह सम्मेलन भारत के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। भारत ने जहां अपना मजबूत दृष्टिकोण साझा किया, वहीं कई देशों ने भारत के साथ सहयोग की इच्छा भी जताई।

यह स्पष्ट हो गया कि भारत आने वाले वर्षों में बॉक्सिंग के वैश्विक मंच पर एक अहम स्थान हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button