ब्रेकिंग न्यूज

मां काली के वेश में डांस का वीडियो वायरल, संगठनों का विरोध तेज – युवती ने मांगी माफी, पुलिस जांच में जुटी



ग्वालियर । सोशल मीडिया पर मां काली की वेशभूषा धारण कर एक युवती द्वारा डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद गहरा गया है। बताया जा रहा है कि मालती बमरोलिया नाम की युवती ने मां काली का रूप धारण कर एक आपत्तिजनक गाने पर रील बनाकर पोस्ट की थी। वीडियो सामने आते ही हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक आस्थाओं का अपमान बताते हुए कड़ा विरोध जताया।



वीडियो वायरल होने के बाद संगठनों के प्रतिनिधि ग्वालियर एसपी कार्यालय पहुंचे और युवती के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। उनका कहना है कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर इस तरह की हरकत जानबूझकर हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश है। साथ ही आरोप लगाया गया कि देवी-देवताओं का उपहास कर अश्लीलता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

विवाद बढ़ने के बाद युवती मालती बमरोलिया ने एक नया वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। वीडियो में वह हाथ जोड़कर कहती नजर आईं – “मैं खुद मां काली की भक्त हूं और रोज मंदिर जाती हूं। मेरी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी। गाना चुनने में गलती हो गई, जिसके लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं और सभी से क्षमा चाहती हूं।”



फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। वहीं हिंदू संगठनों का कहना है कि केवल माफी पर्याप्त नहीं है, ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई जरूरी है ताकि भविष्य में कोई भी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ न कर सके।

इसी बीच, छत्तीसगढ़ के हिंदू संगठन भी इस मामले में शिकायत करने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि अब हिंदुओं की धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

इस पूरे घटनाक्रम ने शहर और प्रदेश में गरमा-गरमी का माहौल खड़ा कर दिया है। ग्वालियर पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button