छत्तीसगढरायपुर

5 साल से फरार 50 करोड़ का ठग कोर्ट परिसर से गिरफ्तार: खुद को CA बताकर आधार–पैन पर लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी

छत्तीसगढ़ उजाला-रायपुर में एसीबी–ईओडब्ल्यू की टीम ने पाँच साल से फरार ठग राकेश भभूतमल को कोर्ट परिसर से हिरासत में ले लिया। खुद को चार्टर्ड अकाउंटेंट बताकर लोगों के आधार-पैन कार्ड लेकर उनके नाम पर लोन निकालने वाला यह ठग लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर यह अब तक करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है।

राकेश भभूतमल के खिलाफ वर्ष 2021, 2022 और 2023 के दौरान रायपुर के मौदहापारा, कोतवाली, सिविल लाइंस थानों के साथ ही राजनांदगांव और दुर्ग में 12 से अधिक FIR दर्ज हैं।

कल वह अपना गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने कोर्ट पहुंचा था, लेकिन सूचना मिलते ही एसीबी–ईओडब्ल्यू की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ जारी है और आज उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जाएगा।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button