छत्तीसगढरायपुर

अमित शाह आज छत्तीसगढ़ में: रायपुर आगमन से बस्तर ओलंपिक तक अभेद्य सुरक्षा और हाई–प्रोफाइल कार्यक्रम

रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 12 और 13 दिसंबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक—और गोपनीय—कार्यक्रम के अनुसार शाह का यह दौरा अत्यंत व्यस्त और सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। पूरे दौरे के दौरान Z+ सुरक्षा तथा बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा लागू रहेगा।

12 दिसंबर: पोर्ट ब्लेयर से रायपुर आगमन

गृह मंत्री शाम 7:15 बजे अंडमान-निकोबार के वीर सावरकर एयरपोर्ट, पोर्ट ब्लेयर से प्रस्थान करेंगे और रात 9:30 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से वे होटल मेफेयर जाएंगे, जहां रात्रि विश्राम होगा।


13 दिसंबर: रायपुर से जगदलपुर, फिर दिल्ली वापसी

सुबह से दोपहर तक गृह मंत्री होटल मेफेयर, रायपुर में निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे।

1:30 PM — रायपुर से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान

शाह दोपहर 1:30 बजे सड़क मार्ग से एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और
1:50 बजे BSF विमान से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे।

2:35 PM — जगदलपुर आगमन

वे माता दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर पहुंचकर सीधे सड़क मार्ग से इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम जाएंगे।

बस्तर ओलंपिक का भव्य समापन

2:45 PM से 4:45 PM तक गृह मंत्री बस्तर ओलंपिक 2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह बस्तर का सबसे बड़ा खेल आयोजन है, जिसमें हजारों खिलाड़ी पारंपरिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करते हैं। शाह की उपस्थिति से कार्यक्रम में और अधिक भव्यता आने की उम्मीद है।

4:55 PM — दिल्ली के लिए रवाना

समारोह के बाद वे शाम 4:45 बजे स्टेडियम से एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 4:55 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
गृह मंत्री 7:10 PM पर नई दिल्ली के BSF हैंगर पर उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से अपने सरकारी आवास 6A कृष्णा मेनन मार्ग जाएंगे, जहां कार्यक्रम का समापन होगा।

अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस, CRPF, दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों को निम्न निर्देश दिए हैं—

पूरे दौरे में अभेद्य सुरक्षा कवच सुनिश्चित करें

सभी स्थानों पर एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग (ASL) अनिवार्य

हेलिकॉप्टर उपयोग की स्थिति में हेलिपैड समन्वय तत्काल

BSF/IAF दल और अधिकारियों के लिए आवास–परिवहन की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन

सभी तैनात अधिकारियों की विस्तृत सूची मंत्रालय को भेजना अनिवार्य


गृह मंत्री के साथ विशेष अधिकारी शशांक मणि त्रिपाठी, अनुभाग अधिकारी मोहित, CRPF के AC आशीष मिश्रा, फोटोग्राफर सहित कई अधिकारी रहेंगे।

बस्तर में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल बढ़ेगी

अमित शाह का यह दौरा नक्सल विरोधी अभियान, सरेंडर पॉलिसी, विकास योजनाओं और भाजपा की आंतरिक रणनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बस्तर ओलंपिक के मंच पर उनकी मौजूदगी से क्षेत्र में राजनीतिक और प्रशासनिक सक्रियता और भी बढ़ने की संभावना है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button