ब्रेकिंग न्यूज

फव्वारा चौक शासकीय भूमि कब्जा मामला: खबर प्रकाशित होते ही हरकत में आया प्रशासन, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज


कोरिया/बैकुंठपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-बैकुंठपुर के फव्वारा चौक स्थित शासकीय भूमि पर चल रहे अवैध कब्जे मामले में समाचार प्रकाशित होने के तुरंत बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। खसरा नंबर 155/1 पर दर्ज शासकीय सामुदायिक भवन की भूमि पर निजी व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर कार्यवाही शुरू कर दी।

जेल सुरक्षा पर था खतरा, सरकारी संपत्ति को भी नुकसान
बताया गया कि जिस स्थान पर अतिक्रमण किया जा रहा था, वह जिला जेल के बिल्कुल निकट है। अवैध निर्माण से जहां शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुँच रहा था, वहीं जेल की आंतरिक सुरक्षा पर भी खतरा उत्पन्न हो रहा था। मामले के सामने आते ही प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुँचे और स्थिति का विस्तार से निरीक्षण किया।

सीमांकन शुरू, मौके पर बहस—प्रशासन ने दिखाई सख्ती
बुधवार को राजस्व विभाग की नजूल शाखा की टीम और आरआई ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुँचकर शासकीय भूमि का सीमांकन शुरू किया। इस दौरान अतिक्रमण कर रहे व्यक्ति और प्रशासनिक टीम के बीच बहस भी हुई, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि सरकारी भूमि पर कब्जा किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। टीम ने बताया कि यह भूमि सामुदायिक भवन के नाम दर्ज है, ऐसे में निजी निर्माण पूर्णतः अवैध है।

अतिक्रमणकर्ता को एसडीएम कार्यालय में तलब, दी कड़ी चेतावनी
सूत्रों के अनुसार अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को एसडीएम कार्यालय में बुलाया गया, जहाँ उसे शासकीय भूमि संरक्षण से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई। एसडीएम ने दो टूक कहा कि भविष्य में दोबारा इस तरह की हरकत सामने आई तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सीमांकन पूरा, आगे की कार्रवाई जारी
फिलहाल प्रशासन द्वारा सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। अब जिलेभर की निगाहें इस बात पर हैं कि चेतावनी के बाद संबंधित व्यक्ति भूमि खाली करता है या फिर दोबारा कब्जे की कोशिश करता है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि भविष्य में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण या लापरवाही को सख्ती से निपटाया जाएगा।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button