ब्रेकिंग न्यूज

छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन 20 दिसम्बर तक , 18 वर्ष से कम आयु के साहसी बच्चों को मिलेगा सम्मान


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के ऐसे साहसी बच्चे, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस, विवेकशीलता और बहादुरी का परिचय देते हुए किसी व्यक्ति का जीवन बचाया हो या कोई उल्लेखनीय वीरतापूर्ण कार्य किया हो, उन्हें इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद रायपुर के आजीवन सदस्य, अविभाजित सरगुजा जिला के पूर्व उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने दी।

साहू ने बताया कि राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से चयनित बच्चों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा प्रशस्ति पत्र छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदान किया जाता है। पुरस्कार के लिए पात्रता 18 वर्ष से कम आयु निर्धारित की गई है।

कैसे और कहाँ करें आवेदन?

सुरेन्द्र साहू ने बताया कि ऐसे बच्चों के माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों का बायोडाटा महिला एवं बाल विकास विभाग के किसी भी परियोजना कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

वीरता कार्य का प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक होगा, जिसके लिए—

समाचार पत्र में प्रकाशित खबर की पेपर कटिंग,संबंधित घटना के फोटोग्राफ,तथा आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करना अनिवार्य है।

आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025

उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे साहसी बच्चों की जानकारी एकत्र कर 20 दिसंबर 2025 तक महिला एवं बाल विकास विभाग या छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद को अवश्य भेजें, ताकि deserving ग्रामीण बच्चों को राज्य वीरता पुरस्कार का सम्मान मिल सके।

महत्वपूर्ण शर्तें

वीरतापूर्ण कार्य 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच हुआ हो।

बालक/बालिका की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button