
रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहे और इस्पात कारोबार से जुड़े कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की है। सिलतरा और उरला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्रियों समेत शहर के प्रमुख व्यापारिक ठिकानों पर यह कार्रवाई सुबह से जारी है।
सूत्रों के अनुसार, आनंदम निवासी विनोद सिंगला, जो सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया के संचालक हैं और MS पाइप निर्माण के व्यवसाय से जुड़े हैं, उनके प्रतिष्ठानों पर विभाग की टीम दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।
इसके साथ ही अरविंद अग्रवाल (सिग्नेचर होम्स), मैग्नेटो मॉल के पीछे आनंदम निवासी रवि बजाज, तथा ओम स्पंज के ठिकानों पर भी एक साथ छापे मारे गए हैं।
टीमें फिलहाल वित्तीय लेन-देन, स्टॉक विवरण, बही-खातों और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की छानबीन कर रही हैं। शुरुआती संकेतों के अनुसार यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रह सकती है, और कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
आयकर विभाग की यह एक्शन रायपुर के औद्योगिक और कारोबारी हलकों में बड़ी हलचल का विषय बना हुआ है।




