*पाकिस्तान की जासूस यूट्यूबर ज्योति यूपी के युवक से संपर्क में थी, कहीं बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है ये*
छत्तीसगढ़ उजाला

मथुरा (छत्तीसगढ़ उजाला)। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है। ट्रैवल विद जो नामक इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने पर दिस पेज नॉट फाउंड का मैसेज आ रहा है। इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने के साथ ही अब ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट पर खतरा मंडरा रहा है। सुरक्षा जांच एजेंसियों को संदेह है की ज्योति मल्होत्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चैनलों पर अपलोड किए गए वीडियो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। इसी के चलते यह कदम उठाया गया है।
मालूम हो ज्योति मल्होत्रा के ऊपर जासूसी का दाग लगते ही लोगों ने तेजी से ज्योति को गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया था। महज 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा लोगों ने ज्योति मल्होत्रा को गूगल में सर्च किया। इसके अलावा उनके यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम के फॉलोअर भी तेजी से बढ़ने लगे लगे थे। यूट्यूब चैनल और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को दुनिया भर में देखा जा सकता है।ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार करने की खबरें कई देशों में जा चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए अब ज्योति मल्होत्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चैनलों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
पांच दिन के रिमांड पर ज्योति
ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश करके 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के पहले दिन ज्योति से लगातार 5 घंटे पूछताछ की गई। इसमें ज्योति ने हर बात का एक ही जवाब दिया कि वह बेकसूर है। अब आगामी पूछताछ में क्या हम जानकारी सामने आती है यह देखने वाली बात होगी। इस संबंध में हिसार के एसपी ने प्रेस वार्ता भी की थी जिसमें उन्होंने कहीं आम जानकारी दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार ज्योति जनवरी में पहलगाम गई थी और फिर पाकिस्तान भी गई। इतना ही नहीं, पहलगाम हमले को लेकर ज्योति ने रिएक्शन वीडियो भी डाला था। जिसमें हमले के लिए लोगों और सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। ज्योति पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्योति पाकिस्तान के संपर्क में थी। ज्योति पिछले साल चीन भी गई थी।
ज्योति को मिलता था वीआईपी ट्रीटमेंट पुलिस देती थी सुरक्षा
ज्योति तीन बार पाकिस्तान गई और वहां पर फिल्माए गए वीडियो में बिल्कुल भी नहीं लग रहा था की एक भारतीय लड़की पाकिस्तान में है। ज्योति को पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा था। साथ ही पाकिस्तान पुलिस की सुरक्षा भी मिलती थी। पाकिस्तान उच्चायोग की पार्टियों में शामिल होने से लेकर नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के इंटरव्यू करने तक ज्योति कहीं भी असहज नजर नहीं आई। पाकिस्तान में जाते ही ज्योति के चेहरे खुशी झलकने लगती थी।
भारत पाक बंटवारे में पाकिस्तान से भारत आया था ज्योति का परिवार
बंटवारे के समय पाकिस्तान के मुल्तान जिले से ज्योति का परिवार पंजाब के फरीदकोट में आकर बस गया था। वहां वे पांच साल किराए के मकान में रहे। बाद में वह हिसार आकर रहने लगे। ज्योति के दादा के अलावा ताऊ व चाचा सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं। पिता कम पढ़े लिखे। चाचा खुशहाल चंद ने बताया जब हमारे बुजुर्ग भारत आये तब संयुक्त हरियाणा-पंजाब होता था। ज्योति का परिवार पहले डोगरान मोहल्ला और फिर आजाद नगर में बसा। फिर न्यू अग्रसेन कॉलोनी में घर बनाया। पत्नी से तलाक के बाद पिता शादी करवाना चाहते थे। ज्योति ने इंकार कर दिया। खुद की शादी के लिए भी पिता कहते तो वो बात टाल देती थी।
पीआईओ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के जरिये चला रहे एजेंडा
एसएसपी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के पास ऐसे इनपुट थे कि कई पीआईओ भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को रिक्रूट करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उनके माध्यम से अपने एजेंडे का प्रचार कर सकें। ज्योति मल्होत्रा से भी इसी मकसद से संपर्क किया गया और वो उनके जाल में फंसती गई।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में वृंदावन से कनेक्शन सामने आया है। वह वृंदावन के एक युवक से लगातार संपर्क में थी। इसकी जानकारी जुटाने के लिए सेना पुलिस भी रविवार को वृंदावन पहुंची। थाना पुलिस को मामले की जानकारी देने के बाद लौट गई। पुलिस युवक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रहीं हैं। इसी बीच रविवार को सेना पुलिस वृंदावन थाने पहुंची। सेना पुलिस ने थाना पुलिस को ज्योति मल्होत्रा द्वारा वृंदावन के एक युवक से फोन पर लगातार संपर्क में रहने की जानकारी दी। यह भी बताया कि ज्योति की कॉल डिटेल से सेना पुलिस को यह जानकारी हाथ लगी है।