छत्तीसगढब्रेकिंग न्यूजमहेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर


कोरिया जिले में 11 पत्रकार भी नहीं जुट पाए, बाहर से बुलाने पड़े खिलाड़ी कोरिया का सद्भावना मैच बना चर्चा का विषय


कोरिया(छत्तीसगढ़ उजाला)
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के अवसर पर कोरिया जिला मुख्यालय में आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच अब अपने उद्देश्य से ज़्यादा विवादों को लेकर चर्चा में है। प्रशासन 11 और पत्रकार 11 के बीच खेले गए इस मैच का मकसद आपसी सौहार्द, समन्वय और सकारात्मक संवाद को मजबूत करना बताया गया था। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
लेकिन सद्भावना का संदेश देने वाला यह आयोजन उस वक्त सवालों के घेरे में आ गया, जब जानकारी सामने आई कि कोरिया जिले से पत्रकारों की 11 सदस्यीय टीम ही पूरी नहीं हो सकी। हैरानी की बात यह रही कि जिले में बड़ी संख्या में सक्रिय पत्रकार होने के बावजूद टीम अधूरी रह गई, जिसके चलते पड़ोसी जिला एमसी से पत्रकारों को बुलाकर टीम पूरी करनी पड़ी।
इतना ही नहीं, शहर में यह चर्चा भी आम रही कि कुछ प्रशासनिक कर्मियों को पत्रकार के रूप में मैदान में उतार दिया गया, ताकि संख्या पूरी दिखाई जा सके। हालांकि इस संबंध में किसी स्तर पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह चर्चा आयोजन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर रही है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जिले में अलग-अलग तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि संभवतः प्रशासन और पत्रकारों के बीच किसी प्रकार का मनमुटाव या संवादहीनता रही होगी, जिसके कारण जिले के पत्रकार इस सद्भावना मैच से दूरी बनाते नज़र आए। वहीं कई लोगों ने इसे पत्रकारिता की एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती पर गंभीर सवाल के रूप में देखा।
स्थानीय विधायक की मौजूदगी के बावजूद इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आ सकी। जिस आयोजन का उद्देश्य सकारात्मक संदेश देना और आपसी रिश्तों को मज़बूत करना था, वही आयोजन अब अपने ही उद्देश्य पर प्रश्नचिह्न बनकर रह गया है।
अब जिले में यह सवाल ज़ोर पकड़ रहा है कि कोरिया जैसे जिले में, जहां पत्रकारों की संख्या कम नहीं है, वहां 11 पत्रकारों की टीम क्यों नहीं बन पाई? यह मामला आने वाले दिनों में प्रशासन और पत्रकारों के आपसी संबंधों को लेकर एक नई बहस को जन्म दे सकता है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button