छत्तीसगढरायपुर

प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, तीन दिन में ही ट्राइबल म्यूजियम की व्यवस्था धराशायी”

तीन दिन में पहुंचे 15 हजार से ज्यादा लोग, अव्यवस्था के चलते भटकते रहे

भीड़ से मचा हंगामा, कर्मचारी और गार्ड खुद रहे अनजान


रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-नया रायपुर में जिस ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 नवंबर को किया था, तीन दिन में ही उसकी व्यवस्था की पोल खुल गई। महज 72 घंटों में 15 हजार से अधिक लोग संग्रहालय देखने पहुंचे, लेकिन अव्यवस्था के कारण उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

म्यूजियम में जानकारी देने वाले कर्मियों के अभाव में लोग इधर-उधर भटकते नजर आए। भीड़ बढ़ने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। वहीं पानी की कमी, बाथरूमों की गंदगी और सुरक्षा की लचर व्यवस्था ने आगंतुकों की नाराज़गी बढ़ा दी।

विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने इस भव्य संग्रहालय को तैयार करने में दिन-रात मेहनत की थी, लेकिन उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी गायब से हो गए। मॉनिटरिंग के अभाव में लोग शहीद वीर नारायण सिंह और अन्य वीर सेनानियों की मूर्तियों पर चढ़कर फोटो खिंचाते और नुकसान पहुंचाते दिखे।

संग्रहालय देखने पहुंचे दिनेश वर्मा, यशवंत साहू, प्रियंका सेन, मधुमिता, और प्रतिष्ठा ने बताया

> “संग्रहालय बेहद खूबसूरत है, लेकिन अंदर कोई जानकारी देने वाला नहीं था। गार्ड को भी कुछ नहीं पता था। भीड़ और अव्यवस्था से परेशान होकर हमें लौटना पड़ा।”



वहीं वीरेंद्र प्रताप, देवेश मानिकपुरी, और राजू नेताम ने कहा

> “यह म्यूजियम छत्तीसगढ़ की शान है, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही ने इसका अनुभव खराब कर दिया। बेहतर व्यवस्था की जरूरत है ताकि हमारी धरोहर सुरक्षित रह सके और लोगों को सुविधा मिले।”



छत्तीसगढ़ की संस्कृति और इतिहास को समेटे इस अनोखे संग्रहालय में अव्यवस्था की तस्वीरें अब सवाल खड़े कर रही हैं कि क्या तैयारियों की समीक्षा सिर्फ उद्घाटन तक सीमित रह गई थी?

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button