रायपुर

कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 में कोरबा के कलेक्टर अजीत वसंत की हुई सराहना, मुख्यमंत्री ने सभी DM को दिए अहम निर्देश

रायपुर(छत्तीशगढ़ उजाला)-मंत्रालय में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कोरबा जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन की विशेष सराहना की गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कोरबा जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का क्रियान्वयन बेहद प्रभावशाली रहा है और इसे अन्य जिलों के लिए आदर्श मॉडल माना जा सकता है।

बता दें कि हाल ही में पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के कामकाज पर सवाल उठाते हुए सरकार से उन्हें हटाए जाने की मांग की थी। वहीं अब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सरकार ने कोरबा जिले के प्रदर्शन पर कलेक्टर की पीठ थपथपाई है।

कॉन्फ्रेंस के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि जिले में विशेष पिछड़ी जनजातियों — बैगा और कोरवा समुदायों के बीच प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को प्राथमिकता से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि डीएमएफ (जिला खनिज फाउंडेशन) के सहयोग से योजना की प्रगति सुनिश्चित की जा रही है।

कलेक्टर ने जानकारी दी कि विशेष पिछड़ी जनजातियों से जुड़े 700 घर, जो पीएम जनमन योजना के तहत बनाए जा रहे हैं, उनमें सूर्य घर योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक घर को 60 हजार रुपए का लाभ मिलेगा — जिसमें 45 हजार रुपए सरकारी सब्सिडी और 15 हजार रुपए डीएमएफ की राशि शामिल है।

मुख्यमंत्री साय ने सभी कलेक्टरों से कहा कि,

> “पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है।”



उन्होंने ग्रामीण हितग्राहियों के लिए बैंक फाइनेंस की प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाने के भी निर्देश दिए।

इस तरह कोरबा जिले का मॉडल अब अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बन गया है, जहाँ शासन की योजनाओं का लाभ विशेषकर पिछड़े और दूरस्थ वर्गों तक पहुँचाने के लिए नवाचारपूर्ण पहलें की जा रही हैं।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button