रायपुर

*बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में राजधानी में प्रदर्शन, लोगों ने कहा- बंटेंगे तो कटेंगे*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। बांग्लादेश में कथित ईशनिंदा के झूठे आरोप के बाद एक हिंदू युवक की हत्या की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है। सोमवार को राजधानी के ह्दय स्थल जयस्तंभ चौक में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 18 दिसंबर को बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नामक युवक की कट्टर भीड़ ने हत्या कर दी, जो न केवल निंदनीय है बल्कि मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों का खुला उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि इस घटना ने क्षेत्रीय शांति के साथ-साथ बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से इस घटना की निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच करवायें। दोषियों को सजा दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाए। यदि समय रहते यदि हम नहीं जगे, तो बंटेंगे तो कटेंगे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने पर वो भविष्य में उग्र प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कूटनीतिक पहल की जाए। इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मंचों पर उठाया जाए, पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा दिलाया जाए। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से ठोस सुरक्षा आश्वासन लिया जाये।

Related Articles

Back to top button