ब्रेकिंग न्यूज

*निशांत वर्मा प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री बंगा राजू सेक्रेटरी जनरल निर्वाचित: सूर्य नारायण राजू रिटर्निग आफ़िसर* *दक्षिण भारत में बॉक्सिंग की गौरवशाली उपलब्धियाँ रहींः राकेश ठाकरान*

*आंध्र प्रदेश में बॉक्सिंग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प: निशांत वर्मा अध्यक्ष*

दक्षिण भारत में बॉक्सिंग की गौरवशाली उपलब्धियाँ रहींः राकेश ठाकरान

विजयवाड़ा (छत्तीसगढ़ उजाला)। इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) से संबद्ध आंध्र प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग रविवार को विजयवाड़ा स्थित होटल नोवोटेल में आयोजित की गई। बैठक में राज्य में बॉक्सिंग के समग्र विकास, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, जिला स्तर पर संरचना को मजबूत करने तथा भविष्य की रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र एवं सेक्रेटरी जनरल श्री राकेश ठकरान विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों पदाधिकारी शनिवार सायं विजयवाड़ा पहुँचे तथा बैठक उपरांत रविवार को पूरे दिन होटल नोवोटेल, विजयवाड़ा में रहकर राज्य के बॉक्सिंग पदाधिकारियों, खिलाड़ियों एवं जिला संघ प्रतिनिधियों से संवाद करते रहे।

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने तेलुगु भाषा में उपस्थित जनसमूह का अभिवादन करते हुए कहा कि:

“ఆంధ్రప్రదేశ్ బాక్సింగ్‌కు గొప్ప చరిత్ర ఉంది, ఇక్కడి క్రీడాకారులు దేశానికి గర్వకారణం.”

आंध्र प्रदेश बॉक्सिंग का गौरवशाली इतिहास रहा है और यहाँ के खिलाड़ी देश के लिए गर्व का विषय हैं।

डॉ. मिश्र ने कहा कि आंध्र प्रदेश बॉक्सिंग का योगदान राष्ट्रीय खेल परिदृश्य में सदैव महत्वपूर्ण रहा है। राज्य ने अनेक ऐसे खिलाड़ी और प्रशिक्षक दिए हैं, जिन्होंने अपने अनुशासन, समर्पण और परिश्रम से देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने विशेष रूप से द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित श्री आई. वी. राव, अर्जुन पुरस्कार विजेता श्री एस. जयराम, विश्व चैंपियन एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त श्रीमती एन. उषा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री एच. श्रीनिवास तथा एशियाई कांस्य पदक विजेता श्रीमती कविता के योगदान को आंध्र प्रदेश बॉक्सिंग की उपलब्धियों का स्वर्णिम अध्याय बताया।

दक्षिण भारत में बॉक्सिंग की गौरवशाली उपलब्धियाँ रहींः राकेश ठाकरान (महासचिव)

श्री राकेश ठाकरान (महासचिव)ने इन सभी सम्मानित हस्तियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इनके अनुभव और मार्गदर्शन से आने वाली पीढ़ी के बॉक्सर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाइयों को छुएँगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन आंध्र प्रदेश में बॉक्सिंग के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करता रहेगा।

निशांत वर्मा प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री बंगा राजू सेक्रेटरी जनरल निर्वाचित:सूर्य नारायण राजू( रिटर्निंग आफ़िसर)

आज आंध्र प्रदेश के निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार रहे: मुख्य संरक्षक: श्री पीवी रामाराव; अध्यक्ष: श्री सागी रामकृष्णा निशांत वर्मा; उपाध्यक्ष: श्री जी. ईश्वर राव, श्री के. प्रकाश राव, श्री बी. वी. मोहन कुमार एवं श्री कृष्णा राव; महासचिव: श्री के. बंगारू राजू; कोषाध्यक्ष: श्री जी. रामाराव; संयुक्त सचिव: श्री च. रामाराव, श्री माध्य कृष्णा एवं श्री लोवा प्रसाद निर्वाचित हुए। सभी का पुष्प गुच्छ देकर दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।

आंध्र प्रदेश में बॉक्सिंग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प: निशांत वर्मा अध्यक्ष

इस अवसर पर आंध्र प्रदेश में बॉक्सिंग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प निशांत वर्मा अध्यक्ष ने लिया ।स्थानीय मीडिया, वरिष्ठ खेल पत्रकार, समाजसेवी एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और राष्ट्रीय पदाधिकारियों से व्यक्तिगत भेंटकर राज्य में बॉक्सिंग के भविष्य को लेकर सकारात्मक संवाद किया।

आंध्र प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री कल्यान बंगा राजू ने बताया कि प्रदेश के सभी ज़िलों में बॉक्सिंग के प्रति युवाओं का उत्साह निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में आंध्र प्रदेश बॉक्सिंग आने वाले समय में देश को और अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button