गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ

पेंड्रा वन परिक्षेत्र में वसूली का खेल बेखौफ जारी, कार्रवाई न होने से उच्च अधिकारियों की संलिप्तता पर उठे सवाल


जी. पी. एम.(छत्तीसगढ़ उजाला)-पेंड्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी के अजीबो-गरीब और कथित अवैध कारनामों ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। ऊँचे पद पर होने के बावजूद अधिकारी पर आरोप है कि वे गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को डराने-धमकाने और जहां से जैसी भी रकम मिल सके, वहां वसूली करने में जुटे हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।


कार्रवाई न होना अपने-आप में कई सवाल खड़े करता है। इससे यह संकेत मिलता है कि इस पूरे मामले में केवल वन परिक्षेत्र अधिकारी ही नहीं, बल्कि उच्च अधिकारियों की भी कथित संलिप्तता हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी न तो अपने पद की गरिमा का ध्यान रख रहे हैं और न ही उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों का कोई डर दिखाई देता है, जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें ऊपर से संरक्षण प्राप्त है।


ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि पूरा वन विभाग ही इस अवैध वसूली तंत्र में लिप्त नजर आ रहा है और शिकायतों के बावजूद चुप्पी साधी गई है। अब सवाल यह है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराएंगे या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button