छत्तीसगढ

*थाना सरगांव जिला मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही* *मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ देसी पिस्टल बिक्री करने आया आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*

छत्तीसगढ़ उजाला 

मुंगेली:: घटना का संक्षिप्त टिप्पणी इस प्रकार है कि दिनांक 19/07/24 को सुबह 5 बजे थाना सरगांव की पेट्रोलिंग पार्टी सउनि नरेश साहू के नेतृत्व में रात्रि गस्त कर रही थी पेट्रोलिंग दौरान नेशनल हाइवे स्थित बुखारी पेट्रोल पंप मोहभट्टा के पास एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया जिससे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दे रहा था जिसने अपने नाम नरेंद्र धुर्वे पिता मंडल धुर्वे निवासी राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर बताया मौके पर उपस्थित गवाहों के सामने बताया कि वह अपने मित्र के साथ अपाचे मोटरसाइकिल से अनूपपुर से देसी पिस्टल रायपुर में बिक्री करने के लिए आया है

33a759aa-e71b-48f4-95d4-ac7847ebaad1

और पिस्टल को वही नीचे घास में छुपा कर रखा है जिसपर तत्काल पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी के निशानदेही पर देशी पिस्टल बरामद किया गया और धारा 25(1) आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया जिसकी भी जल्द ही गिरफतारी की जाएगी।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button