*स्वतंत्र पत्रकार हत्या मामले में एक्शन : घटिया सड़क निर्माण मामले में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और 2 एसडीओ निलंबित*
छत्तीसगढ़ उजाला

जगदलपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पिछले साल जनवरी में बीजापुर के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर के खराब सड़क के बारे में दिखाए गए समाचार के बाद ठेकेदार व उसके साथियों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। घटिया सड़क मामले के जांच के बाद आखिरकार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और 2 एसडीओ को सस्पेंड कर दिया गया है।

बीजापुर के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर के द्वारा बन रहे सड़क की घटिया निर्माण के बारे में खबर प्रकाशित किया गया था, इस खबर के बाद इस सड़क का निर्माण कर रहे ठेकेदार को हटा दिया गया था, जिसके बाद ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के द्वारा अपने भाई व दोस्तो के साथ मिलकर मुकेश की घर मे बेहरहमी से हत्या कर दिया गया, वही उसके शव को सेप्टिक टैंक में छुपा दिया गया था।
मामले का खुलासा होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, वही इस मामले में निर्माण में भ्रष्टाचार के दोषी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और 2 एसडीओ सस्पेंड कर दिया गया है। सुकमा संभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हरनारायण पत्र, उप संभाग क्रमांक1 बीजापुर के एसडीओ प्रमोद सिंह और सेतु उप संभाग के एसडीओ संतोष दास का निलंबन किया गया है।




