छत्तीसगढजगदलपुररायपुर

लकवा ग्रस्त कर्मचारी का मंत्री केदार कश्यप पर आरोप…  जूता उठाकर की गाली-गलौज और मारपीट, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

छत्तीसगढ़ उजाला

 

रायपुर/जगदलपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सत्ता के नशे में चूर प्रदेश सरकार के मंत्री केदार कश्यप पर संगीन आरोप लगे हैं। जगदलपुर सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय और उनकी पत्नी ने मंत्री पर मारपीट, गाली-गलौज और अपमान करने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे “मंत्री का गुंडा राज” बताते हुए तत्काल इस्तीफे की मांग कर दी है।

पीड़ित का आरोप – 20 साल की सेवा के बाद पहली बार सहना पड़ा ऐसा व्यवहार
शिकायतकर्ता खितेंद्र पांडेय ने बताया कि वे पिछले 20 साल से सर्किट हाउस में सेवाएं दे रहे हैं। घटना के दिन वे मंत्री के लिए नाश्ता बना रहे थे। तभी मंत्री का पीएसओ बुलाने आया। जैसे ही वे पहुंचे, मंत्री केदार कश्यप ने अचानक जूता हाथ में उठा लिया और उठाते ही गाली-गलौज शुरू कर दी।

पीड़ित ने आगे कहा – “जूता उठाकर गाली देने लगे। कॉलर पकड़कर दरवाजे के सामने थप्पड़ जड़ दिया। पीएसओ ने छुड़वाकर मुझे खींचकर बाहर ले गया। मैं लकवा का मरीज हूं, इस तरह का व्यवहार सहन के बाहर है। जब कमरे नहीं खुले होने का कारण पूछा तो तीनों कमरे खुले हुए थे।”

पत्नी ने भी लगाया गंभीर आरोप
खितेंद्र की पत्नी ने भी मंत्री पर मारपीट और अपमान का आरोप लगाया है। दंपत्ति का कहना है कि सत्ता का दुरुपयोग कर मंत्री ने अमानवीय बर्ताव किया।

विपक्ष का हमला – इस्तीफे की मांग
घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने मंत्री केदार कश्यप पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेता दीपक बैज ने कहा कि – “बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने है। मंत्री केदार कश्यप अब रहन सहन और व्यवहार में पूरी तरह असंवेदनशील हो चुके हैं। कर्मचारियों से गाली-गलौज और मारपीट करना साबित करता है कि वे मानसिक संतुलन खो चुके हैं। मुख्यमंत्री को तत्काल मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए।”

खास बातें
स्थान : जगदलपुर सर्किट हाउस
आरोपी : मंत्री केदार कश्यप
पीड़ित : खितेंद्र पांडेय (संविदा कर्मचारी, 20 साल से सेवा)
घटना : जूता उठाकर गाली, थप्पड़, कॉलर पकड़कर घसीटना
पीड़ित की स्थिति : लकवा रोगी, अपमान से आहत
राजनीतिक प्रतिक्रिया : कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग की

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button