
रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए ‘हाफ बिजली बिल’ योजना का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र में घोषणा की कि अब 200 यूनिट तक बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को बिल का सिर्फ आधा भुगतान करना होगा।यह नई व्यवस्था 1 दिसंबर से लागू होगी।
पहले यह सुविधा केवल 100 यूनिट तक सीमित थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 200 यूनिट कर दिया गया है। इस फैसले से 45 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचेगा, जिनमें से 14 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता सीधे राहत महसूस करेंगे।
नई योजना के लागू होने के बाद—
200 यूनिट बिजली का बिल, जो पहले ₹800–₹900 आता था,
अब घटकर लगभग ₹420–₹435 रह जाएगा।
यानि उपभोक्ता हर महीने करीब ₹450 तक की बचत कर सकेंगे।
बढ़ा हुआ दायरा: अब 200 यूनिट तक ‘हाफ बिजली बिल’ का लाभ।
सीधा लाभ: 14 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता राहत पाएंगे।
बड़ी बचत: 200 यूनिट खर्च पर लगभग ₹450 की कमी।
पुरानी व्यवस्था: पहले 400 यूनिट की खपत में से केवल 100 यूनिट पर 50% छूट मिलती थी; अब यह बढ़कर 200 यूनिट हो गया है।
प्रस्ताव भेजा गया: मुख्यमंत्री सचिवालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, और मंजूरी के बाद योजना लागू हो जाएगी।
इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के छोटे और मध्यम घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में महत्वपूर्ण राहत मिलने वाली है।




