गौरेला पेंड्रा मरवाहीजगदलपुरजांजगीर-चांपादुर्गबिलासपुररायपुर

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी को लेकर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन से प्रदेश में सैकड़ों वाहन फंसे जाम में

छत्तीसगढ़ उजाला

छत्तीसगढ़ उजाला डेस्क:-

छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशायल की टीम ने शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष केंद्रीय जांच एजेंसियों का डर दिखाकर लगातार विपक्ष को जबरन जेल भेजने का काम कर रही है। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आज कांग्रेस पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी कर रही है।

इसी कड़ी में कोरबा में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में अंबिकापुर कटघोरा नेशनल हाईवे 130 पर जेजरा बायपास चौक पर कांग्रेसी एकत्रित हुए और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की उपद्रव की स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके। पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर और अन्य वरिष्ठ नेता प्रदर्शन में मौजूद हैं। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि ईडी की कार्रवाई राजनीतिक उद्देश्यों के लिए की जा रही है और विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। रामपुर क्षेत्र की विधायक फूल सिंह राठिया ने बताया कि ईडी के विरोध में आज प्रदर्शन किया जा रहा है। कोरबा जिले में ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है।
दुर्ग में कांग्रेस का प्रदर्शन
दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करने और तमनार में पेड़ो की कटाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा दुर्ग में भी आर्थिक नाकेबंदी की गई। और शहर के कई प्रमुख मार्गो पर चक्काजाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के प्रभारी गिरीश देवांगन के नेतृत्व में दुर्ग के मिनी माता चौक पर आयोजित इस चक्काजाम में पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,पूर्व विधायक अरुण वोरा,राजेंद्र साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मिनी माता चौक से दुर्ग जिला बालोद और राजनांदगांव जिले से जुड़ता है। जिसके कारण बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही इस चौक पर बनी रहती है। लेकिन आज करीब दो घंटे तक किए गए इस चक्काजाम के कारण लोगो को आवाजाही करने में काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ा।
दुर्ग जिले में छह स्थानों पर कांग्रेस पार्टी ने चक्काजाम प्रदर्शन देखने को मिला। दुर्ग पुलगांव मिनी माता चौक,भिलाई 3 सिरसा गेट, सेलुद चौक,नेहरू नगर,जामुल बोगदा पुलिया और दुर्ग बेमेतरा मार्ग पर धमधा भी आर्थिक नाकेबंदी की गई।जिसके कारण नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर घंटो तक लंबा जाम लगा रहा।पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पूर्व विधायक अरुण वोरा ने इस प्रदर्शन को लेकर कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य की खनिज संपदा को अडानी समूह को हाथो सौंपा जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी जब विरोध कर रही है।तो भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से गिरफ्तार किया गया है।जिसके विरोध में पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है।कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता न झुकने वाले है और न ही डरने वाले है।
बिलासपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन 
बिलासपुर में कांग्रेस ने नेशनल हाईवे जाम करके प्रदर्शन किया। बिलासपुर-रायपुर मार्ग बाधित किया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, विधायक अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी आंदोलन में शामिल। कांग्रेस ने किया है आज आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान।
जगदलपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन 
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से प्रदेश में सियासी पारा गर्म है, कांग्रेस ने प्रदेश के 33 जिलों में मंगलवार को चक्काजाम किया है, जगदलपुर में भी नेशनल हाईवे 30 में आमगुड़ा चौक में कांग्रेसियों ने चक्काजाम किया है, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए 2 घंटे तक सड़क जाम रखा, इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जंगलों को उद्योगपतियों के हाथों बेचने और विरोध करने पर आम जनता का ध्यान भटकाने पूर्व सीएम के बेटे की जबरन गिरफ्तारी का आरोप लगाया है। पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने शराब घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसका विरोध प्रदेश भर में कांग्रेस कर रही है, पूर्व सांसद दीपक बैज ने कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से खदान एरिया को उद्योगपतियों को बेच रही है,जिसका विरोध करने पर सबसे पहले पूर्व मंत्री कवासी लखमा को ईडी के हाथों फंसाया गया वही अब जब मानसून सत्र में पूर्व सीएम भूपेश बघेल यह मुद्दा उठाने वाले थे उसी दिन सुबह उनके घर में ईडी भेज दी गई और उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया, केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा ईडी का दुरुपयोग कर प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस हरकत से कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है, आगे भी कांग्रेस पार्टी की लड़ाई इस मुद्दे को लेकर जारी रहेगी।
गौरेला पेंड्रा मरवाही में कांग्रेस का प्रदर्शन 
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज एक दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी व चक्काजाम का आयोजन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी किया गया। जहां पर गौरेला के रानी दुर्गावती तिराहे पर कांग्रेसियों ने बीच सड़क पर धरना प्रदर्शन करते हुए बारिश में भी सड़कों पर बैठे रहे और प्रदर्शन करते रहें इसके बाद कांग्रेसी विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचकर अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ भी हल्ला बोल कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मुस्तैद रहा।
कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव व पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर हल्ला बोल करते हुए प्रदर्शन करते रहें इस दौरान अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी बारिश के बावजूद भी कांग्रेसी सड़कों पर बैठे रहे कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पहले से ही व्यवस्था को दुरुस्त करके रख रहा और यातायात में किसी प्रकार से लोगों को असुविधा ना हो जिसके लिए पहले से यातायात को परिवर्तित मार्ग से आवागमन सुचारू रूप से शुरू रहा,धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचकर भी गेट में तालाबंदी करने की कोशिश की लेकिन मौके पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों के होने के कारण तालाबंदी नहीं कर पाई,कांग्रेसियों का आरोप है कि जिले में लगातार अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं और विभाग को लोगों की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं है,कांग्रेसियों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी कमर कसी हुई थी और मौके पर मौजूद थी।
कांग्रेस का कोंडागांव में चक्काजाम 
प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती और बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 22 जुलाई, मंगलवार को कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करते हुए चक्काजाम और आर्थिक नाकेबंदी की गई। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस की तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था को पल भर में तोड़ते हुए बिजली विभाग के कार्यालय में प्रवेश कर लिया। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम एवं पूर्व विधायक केशकाल संतराम नेताम ने पुलिस सुरक्षा को चकमा देते हुए कार्यालय में घुसकर कार्यपालन अभियंता (EE) बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से नेताओं ने बढ़े हुए बिजली दरों, स्मार्ट मीटर लगाए जाने और आमजन को हो रही समस्याओं को तत्काल समाप्त करने की मांग की। साथ ही ईडी द्वारा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताते हुए विरोध जताया। मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद आमजन बिजली संकट और महंगाई से त्रस्त है। हम जनता के हित में सड़क से सदन तक संघर्ष करते रहेंगे। संतराम नेताम ने भी चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button