ब्रेकिंग न्यूज

सुकमा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण: नए कलेक्टर अमित कुमार ने स्वयं पर्ची लेकर परखी स्वास्थ्य सेवाएं


सुकमा(छत्तीसगढ़ उजाला)-जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति जानने के लिए नए कलेक्टर अमित कुमार ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आम मरीज की तरह स्वयं पर्ची कटवाकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपचाररत मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी कुशलक्षेम के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अमित कुमार ने अस्पताल परिसर में अपशिष्ट कचरे के वैज्ञानिक एवं सुव्यवस्थित निस्तारण के निर्देश दिए, ताकि स्वच्छ, सुरक्षित और रोगमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पताल की स्वच्छता और व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके पश्चात कलेक्टर ने एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) का भी निरीक्षण किया। वहां भर्ती बच्चों का हालचाल जाना और केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, उपचार व्यवस्था एवं देखभाल की जानकारी विस्तार से ली। उन्होंने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर अमित कुमार ने पुनर्वास, स्वास्थ्य एवं बाल देखभाल से जुड़े सभी केंद्रों में गुणवत्ता, संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ कार्य सुनिश्चित करने पर जोर दिया और कहा कि आम जनता को बेहतर एवं भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button