रायपुर

*प्रदेश में (IPS, ASP, DSP) पुलिस अधिकारियों का थोक में तबादला, बिलासपुर पंकज कुमार पटेल मिली एएसपी (सिटी) की जवाबदेही*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। राज्य सरकार ने पुलिस मकहमे में बड़ी सर्जरी करते हुए राज्य पुलिस सेवा के 95 अधिकारियों का तबादला किया है। गृह (पुलिस) विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 35 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 60 डीएसपी स्तर के अफसरों को इधर से उधर किया गया है। गृह विभाग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।

इन अतिरिक्त पुलिस अधिक्षकों का हुआ तबादला 

 

तबादले से प्रभावित अफसरों में संजय शर्मा पीएचक्यू से कोरिया, ओपी शर्मा पीएचक्यू से माना, अभिषेक महेश्वरी सुकमा से नारायणपुर,कीर्तन राठौर रायपुर से राजनांदगांव, अनुराग झा पीएचक्यू, राजेंद्र जायसवाल बिलासपुर से पेंड्रा, डीएसपी गुरजीत सिंह रायपुर से राजनांदगांव शामिल हैं।

उप पुलिस अधीक्षक की सूची

जारी आदेश के अनुसार संबंधित अधिकारियों को उनके वर्तमान पदस्थापन से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर नई जगहों पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। यह तबादले प्रशासनिक आवश्यकता और कार्यहित को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।

गृह विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सभी अधिकारी नियमानुसार समय पर अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान सुनिश्चित करें। प्रशासनिक हलकों में इन तबादलों को नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है, जिससे पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button