कोरबाछत्तीसगढराज्य

*पिता की इस बात से नाराज ‘पुष्पा’ ने दी जान, लिव-इन पार्टनर ने बताया कब-कैसे क्या हुआ*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में एक महिला ने खुदकुशी कर ली है। महिला के प्रेमी ने बताया कि प्राण देने से पहले महिला ने अपने पिता से घर आने की अनुमति मांगी थी लेकिन पिता ने इनकार कर दिया। लगता है इसी से दुखी होकर महिला ने अपने प्राण दे दिए।

बालको थाना अंतर्गत रूमगरा बस्ती में एक बच्चे की मां 33 वर्षीय पुष्पा राठौर 35 वर्षीय सत्यम सोनी के साथ कोरबा के रूमगरा में निवास कर रही थी। उसने घर में ही खुदकुशी कर ली। सत्यम सोनी ने बताया की शक्ति निवासी पुष्पा राठौर ने अपने पति से तलाक ले लिया था और पिछले चार वर्षों से वह सत्यम के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

दो बच्चों का पिता सत्यम भी अपनी पत्नी को छोड़ चुका है। सत्यम के अनुसार, वह अपने दोनों बच्चों को लेकर मार्केट गया था। यह बात पुष्पा को नागवार गुजरी। उसने कहा कि एक दिन सप्ताह में मिलता है। उसमें भी वह उसके लिए समय नहीं निकालता। इसी बात से नाराज पुष्पा ने मोबाइल पर कहा कि वह घर जा रही है। घर पहुंच कर उसने अपने पिता से मोबाइल पर बातचीत की और घर आने की अनुमति मांगी। लेकिन पिता ने इनकार कर दिया

पिता और भाई द्वारा समाज के भय से पुष्पा को घर आने से रोक देने के बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और बाद में पता चला कि उसने फांसी लगा ली। सत्यम सोनी ने बताया कि एनटीपीसी पुष्पा अपने पति के साथ रहती थी और हर्बल कंपनी में जुड़ने के बाद उससे मुलाकात हुई और उसने अपने पति को तलाक देकर उसके साथ वही वह भी अपनी पत्नी को छोड़ चुका है। पुष्पा की तरफ से एक बच्चा और पहले से उसके दो बच्चे हैं। सत्यम सोनी के अनुसार, पिता द्वारा घर आने से मना करने के बाद पुष्पा ने आत्मघाती कदम उठाया।

Related Articles

Back to top button