गौरेला पेंड्रा मरवाही

ऑपरेशन थिएटर से वीडियो वायरल, जिला अस्पताल की सुरक्षा पर उठे सवाल अब तक कार्रवाई नहीं

जी. पी. एम.। जिला अस्पताल सेनिटोरियम से जुड़ा एक सनसनीखेज़ मामला लगातार सुर्खियों में है। ऑपरेशन थिएटर जैसी संवेदनशील और प्रतिबंधित जगह का वीडियो वायरल होने के बाद भी जिम्मेदारों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह घटना न केवल अस्पताल प्रबंधन बल्कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

29 अगस्त को यह खबर प्रमुखता से सामने आई थी कि एनेस्थीसिया देते वक्त मरीज का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। सूत्रों के अनुसार, मरवाही नगर पंचायत के व्हाट्सएप ग्रुप में सलीम शेख नामक व्यक्ति ने यह वीडियो पोस्ट किया। खास बात यह है कि यह वीडियो उस दौर का बताया जा रहा है जब सलीम शेख का पुत्र डॉ. फिरोज शेख जिला अस्पताल में पदस्थ था। आशंका जताई जा रही है कि वीडियो उसी दौरान रिकॉर्ड किया गया और अब वायरल किया गया है।

बड़ा सवालमोबाइल ऑपरेशन थिएटर तक कैसे पहुँचा?

आखिरकार ऑपरेशन थिएटर जैसी संवेदनशील जगह में मोबाइल फोन कैसे पहुंचा?

वीडियो किसने और किस मकसद से बनाया?

क्या अस्पताल प्रशासन इस लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है?

पीड़ित पक्ष की नाराज़गी

वीडियो वायरल होने से प्रभावित मरीज और परिजनों ने गहरी नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि “जिसने भी यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित की शिकायत और जनता के दबाव के बावजूद अब तक किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति या अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जनता में आक्रोश, प्रशासन की चुप्पी

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मरीज की निजता और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को हरगिज़ बख्शा नहीं जाना चाहिए।
लोगों की मांग है कि–

वीडियो बनाने और वायरल करने वालों पर तत्काल FIR दर्ज हो।

संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

सीएमएचओ जनता के सामने आकर जवाब दें।

जनता का सवाल सीधा है – “अगर ऑपरेशन थिएटर ही सुरक्षित नहीं है, तो आखिर मरीज कहां सुरक्षित है

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button