छत्तीसगढरायपुर

पत्रकारों की लेखनी सूचना ही नहीं, पर्यटन संवर्धन का भी सशक्त माध्यम : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-राजस्थान के अंतर्राज्यीय अध्ययन भ्रमण से लौटने के पश्चात छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर पत्रकारों ने 15 से 20 दिसंबर तक राजस्थान प्रवास के दौरान वहां की विधायिका, प्रशासनिक कार्यप्रणाली तथा पर्यटन क्षेत्र में किए गए नवाचारों से जुड़े अपने अनुभव मुख्यमंत्री के साथ साझा किए।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए अंतर्राज्यीय अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत इसी उद्देश्य से की गई है, ताकि अन्य राज्यों में शासन, प्रशासन, पर्यटन और सांस्कृतिक विकास से जुड़े सफल व नवाचारी प्रयासों को नजदीक से समझा जा सके। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का दृष्टिकोण व्यापक और विश्लेषणात्मक होता है, ऐसे में उनके अनुभव राज्य के विकास के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इन अध्ययन भ्रमणों से प्राप्त सकारात्मक अनुभवों और सुझावों के आधार पर छत्तीसगढ़ में भी नई, प्रभावी और जनहितकारी पहलें शुरू की जा सकेंगी। उन्होंने पत्रकारों की भूमिका को लोकतंत्र का सशक्त स्तंभ बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की बात कही।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button