छत्तीसगढ

डबल मनी’ स्कीम का भंडाफोड़: जैविक खाद के नाम पर 65 लाख से ज्यादा की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

कांकेर(छत्तीसगढ़ उजाला)-खुद की कंपनी में निवेश कर डेढ़ महीने में रकम दोगुनी करने का लालच देकर 65 लाख 18 हजार 400 रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को भानुप्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जैविक खाद के प्रचार-प्रसार की आड़ में लोगों को निवेश के लिए फंसाता था।
मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वरी नाग नामक महिला ने थाना भानुप्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2023 में उसका परिचय विनोद कुमार पांडे नामक व्यक्ति से हुआ था। आरोपी खुद को WFT कंपनी का संचालक बताते हुए जैविक खाद के व्यवसाय का प्रचार करता था और निवेश पर महज डेढ़ महीने में राशि दोगुनी होने का भरोसा दिलाता था।
आरोप है कि विनोद कुमार पांडे ने प्रार्थिया को अधिक से अधिक लोगों को कंपनी से जोड़ने के लिए प्रेरित किया और उसके खाते में पैसे जमा कराने को कहा। इस तरह प्रार्थिया सहित अन्य लोगों से कुल 65,18,400 रुपये लेकर आरोपी ने धोखाधड़ी की।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना भानुप्रतापपुर में अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई। थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद देशमुख के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम को बिलासपुर जिले भेजा गया, जहां घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
थाना भानुप्रतापपुर लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने ठगी करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा रही है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button