बिलासपुरब्रेकिंग न्यूज
*फेसबुक पर नाबालिग का अश्लील वीडियो किया वायरल, आरोपित गिरफ्तार*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के कोटा क्षेत्र से नाबालिग युवती का अश्लील विडियो बनाकर वायरल करने की घटना सामने आयी है। लोकबंद निवासी संजीत उर्फ सोनू रात्रे (32) ने फेसबुक पर नाबालिग का अश्लील वीडियो अपलोड कर दिया। एनसीआरबी की टीप लाइन से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि, कोटा पुलिस को एनसीआरबी के टीप लाइन से सूचना मिली थी कि, क्षेत्र से नाबालिग का अश्लील वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया गया है। साथ ही मोबाइल धारक की जानकारी और लोकेशन शेयर किया गया था। सूचना के आधार पर कोटा पुलिस ने पाक्सो और आइटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपित निवासी लोकबंद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।