*अग्रसेन जयंती शोभा यात्रा जगह-जगह होगा स्वागत, चौक चौराहा पर विद्युत सजावट एवं स्वागत द्वार बनाए गए,* *अग्रवाल समाज के 3 हजार महिलाएं बच्चे युवा सहित विधायक अमर अग्रवाल कलेक्टर संजय अग्रवाल तथा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल शोभा यात्रा में होंगे शामिल*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। अग्रवाल समाज केद्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। अग्रवाल सभा बिलासपुर, अग्रवाल जयंती समारोह समिति, अग्रवाल नवयुवक समिति, तथा अग्रवाल महिला समिति अग्रसेन शिक्षण समिति अग्रोहा भवन समिति अग्रसेन भवन समिति अग्रवाल सेवा समिति के द्वारा शोभायात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं। अग्रसेन चौक में आकर्षक विद्युत सजावट की गई है। अग्रसेन भवन को सजाया गया है। अग्रवाल समाज के 3000 लोग शोभायात्रा में शामिलहोंगे। अग्रवाल समाज समस्त वरिष्ठ संरक्षक मार्गदर्शक एवं अग्रवाल सभा के शिव अग्रवाल, सुनील संथालिया, चतुर्भुजअग्रवाल, अनिल अग्रवाल मनीष अग्रवाल महेश अग्रवाल सुनील सुल्तानिया आनंद अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल मोनिल निशानियां कपिल जाजोदिया अन्य बजाज महिला समिति के अध्यक्ष रंजना अग्रवाल,वंदना जाजोदिया, मधु बगड़िया ने अग्रवाल समाज के सभी लोगों से परिवार सहित शोभायात्रा में निर्धारित समय में शामिल होने की निवेदन कीया है। शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के 3000 से अधिक सो जाती बंधु शामिल होंगे। विधायक अमर अग्रवाल,कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल भी शोभायात्रा में शामिल होंगे।
अग्रसेन महाराज की जयंती पर्व शोभा यात्रा शनिवार दोपहर 3:00 बजे लखीराम ऑडिटोरियम से अग्रवाल समाज के द्वारा शोभायात्रा निकाल जाएगी ।
शोभायात्रा→ सदर बाजार होत्ते हुए → गोल बाजार → तेलीपारा → अग्रसेन मार्ग → अग्रसेन चौक पहुंचेगी। यहां पर अग्रसेन महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शोभा यात्रा का समापन होगा। अग्रवाल समाज के द्वारा निकाली गईशोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा में ध्यान राखण जोग्गीं बात:। ढोल-नगाड़ां जयघोष की गूंज में यात्रा चालेगी। रास्ते में जगह-जगह स्वागत के दौरान पुष्प वर्षा एवं इतर भी लगाए जाएंगे।महाराजा महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी पर आधारित आकर्षक झांकियां भी शोभायात्रामें होगी। जिसमें आकर्षक झांकी , सजावट समाज की संस्कृति दिखेंगी। शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के महिलाएं पुरुष बच्चे युवा एक ड्रेस कोड में और अनुशासन के साथ दिखाई देंगे। पुरुषों के लिए परम्परागत कुर्ता-पायजामा में, महिलाएं साड़ी में बालक-बालिका अपने संस्कार की छवि प्रस्तुत करेंगे। स्वागत के साथ-साथ जगह-जगह भोग प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। मिष्ठान वितरण किया जाएगा। शोभायात्रा का स्वागत करने सामाजिक बंधु अपने प्रतिष्ठान के सामने कालूराम रामनारायण चौधरी परिवार, श्री विष्णु धिडेवाल लक्ष्मी एजेंसी, राधेश्याम अग्रवाल मनीष ट्रेडिंग कंपनी, विष्णु मुरारका शारदा एजेंसी, तेलीपारा रोड, सुनील मुरारका महालक्ष्मी एजेंसी, तेलीपारा, गणेश अग्रवाल गणेश ट्रेडिंग कंपनी, समीर महेंद्र ,हर्षित, मेडिकल कंपलेक्स तेलीपारा, बमोलिया इलेक्ट्रिकल्स तेलीपारा, निखिल अग्रवाल भारत होजरी, अनूप जैन एवं साथी, राणी सती इलेक्ट्रिकल्स, अनूप जैन एवं साथी मारवाड़ी युवा मंच,छत्तीसगढ़ युवा क्रांति महिला , शाखा बिलासपुर, वंदना अंशुल , विभिन्न सामाजिक संगठन,के द्वारा शहर के मुख्य मार्ग में शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा पुष्प वर्षा की जाएगी मिष्ठान एवं जलपान का इंतजाम भी अग्रवाल समाज के स्वागत करने वाले सामाजिक बांधुओ के द्वारा किया गया है।
शिव अग्रवाल चतुर्भुज अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर 22 सितंबर सोमवार को शहर में 10 से अधिक जगह पर भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। अग्रसेन जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम विधायक अमर अग्रवाल जी की मुख्य अतिथि में श्रीकांत वर्मा मार्ग कुंदन पैलेस में होगा।
500 महिलाओं ने खेला हाउजी
अग्रवाल महिला समिति केद्वारा आज अग्रसेन भवन में फौजी का आयोजन किया गया जिसमें 500 महिलाओं ने मनोरंजन के साथ हौजी खेल तथा सामूहिक नृत्य भीकिया। अग्रवाल महिला समिति के अध्यक्ष रंजन अग्रवाल तथा सचिव वंदना जाजोदिया ने महिलाओं का उत्साह वर्धन बढ़ाया। और कहाकी आज अग्रसेन जयंतीपर शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्यामें महिलाएं परिवारसमेत शामिल होंगे। इस बार अग्रसेन जयंती समारोह पर अग्रवाल महिला समिति तथा अग्रवाल में विवेक समिति के द्वारा अनेक आयोजन किए गए।