बिलासपुर

*हिंदूवादी संगठन के लोगों ने धर्मसभा की आड़ में भोले-भाले लोगों से धर्मांतरण कराने का लगाया आरोप, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का विडियो वायरल* *थाना प्रभारी ने कहा- बिना अनुमति प्रदर्शन पर मांगी थी जानकारी ताकि त्यौहार के समय कोई अप्रिय घटनाएं न हो*

छत्तीसगढ़ उजाला

*हिंदूवादी संगठन के लोगों ने धर्मसभा की आड़ में भोले-भाले लोगों से धर्मांतरण कराने का लगाया आरोप, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का विडियो वायरल*

*थाना प्रभारी ने कहा- बिना अनुमति प्रदर्शन पर मांगी थी जानकारी ताकि त्यौहार के समय कोई अप्रिय घटनाएं न हो*

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। रविवार को धर्मांतरण के आरोप में जमकर बवाल हुआ है। न्यायधानी के कोनी में हिंदूवादी संगठनों ने धर्मसभा की आड़ में भोले-भाले लोगों से धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। विरोध करने पहुंचे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने कोनी टीआई पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि, इलाके में पिछले तीन महीने से धर्मांतरण का खेल चल रहा है। जिसका विरोध करने पर टीआई उनका बचाव करने लगे।

दरअसल, बिलासपुर के रमतला गांव में रविवार को एनम चर्च के बैनर तले धर्मसभा का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को बुलाया गया था। 500 से अधिक लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए टेंट और कुर्सियां लगाई गई थी।

इसकी जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता गांव पहुंच गए। उन्होंने धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया। उनका आरोप है कि इस कार्यक्रम में स्क्रीन पर वीडियो दिखाकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

हिंदूवादी संगठन और पुलिस के बीच हुई झड़प

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता राम सिंह ने कहा कि, 25 दिसंबर के बाद से धर्मांतरण का खेल चल रहा है। उन्होंने जब कार्यक्रम का विरोध किया, तब टीआई नवीन देवांगन ने धर्म सभा करने वालों का बचाव किया। उन्होंने कहा कि तुम कौन होते हो धर्मांतरण रोकने वाले। लेकिन, हम विरोध करते हैं और करते रहेंगे।

मंत्रालय के शिक्षा विभाग का कर्मचारी करा रहा था धर्म सभा- हिंदू संगठन

सर्व हिंदू समाज के राम सिंह ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि, धर्मांतरण कराने वालों का कोई चेहरा नहीं होता, ये मिशनरी वाले होते हैं। उन्हें फंडिंग मिलती है। जानकारी मिली कि मंत्रालय में बैठे शिक्षा विभाग का एक शख्स शामिल है। एक सरकारी पद पर बैठा हुआ व्यक्ति धर्मांतरण का खेल कर रहा है। पुलिस पिछले दो तीन महीने से रोज जाती है। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

टीआई बोले- धर्मांतरण का आरोप गलत

कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने कहा कि, ग्राम रमतला में एक विशेष समुदाय ने सभा का आयोजन किया था। जिसकी सूचना मिली थी। हिंदूवादी संगठनों के विरोध की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने समुदाय के लोगों से कार्यक्रम की अनुमति के संबंध में दस्तावेज पेश करने कहा।
लेकिन, कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। जिस पर उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि, हिंदू संगठन और पुलिस के बीच ऐसी कोई झड़प नहीं हुई है। उनका कहना कि धर्मांतरण नहीं हो रहा था। बल्कि एक विशेष समुदाय की सभा का आयोजन किया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button