छत्तीसगढ

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुँची ईडी….. ईडी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लगी भीड़…..

●दुर्ग छत्तीसगढ़ उजाला●

। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के समर्थन में उनके भिलाई स्थित आवास पर पहुंचे और ईडी की कार्रवाई का विरोध किया। वहीं अब ईडी के छापे से जुड़ी एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके करीबियों के साथ भिलाई कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के घर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है। मुकेश चंद्राकर वैशाली नगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। इस चुनाव में मुकेश को हार का सामना करना पड़ा था। ईडी की टीम मुकेश के घर में भी दस्तावेज खंगाल रही है।

https://x.com/Jeetuburdak/status/1898953135634178102?t=rcfDoYyjbT_Ln0ORyxeRAw&s=19

भूपेश बघेल के समर्थकों द्वारा ईडी के विरोध को देखते हुए भिलाई पुलिस ने बड़ी संख्या में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। पुलिस प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर है और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।

 

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button