गौरेला पेंड्रा मरवाही

*कानून-व्यवस्था मजबूत करने हेतु जिले में दो चौकी बनी, इनको मिली जबावदारी*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिले में दो नई पुलिस चौकियों कोडगार और सिवनी की स्थापना की है। इसके साथ ही इन चौकियों में पहली पदस्थापना के रूप में दो अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नई नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं।

जारी आदेशानुसार में नवीन कुमार मिश्रा (स.उ.नि.), जो वर्तमान में यातायात/डीएसबी शाखा में पदस्थ थे। चौकी प्रभारी सिवनी का दायित्व सौंपा गया है। वहीं अनुज डहरिया (स.उ.नि.), जो थाना गौरेला में सेवाएं दे रहे थे, उन्हें चौकी प्रभारी कोडगार थाना पेंड्रा के रूप में पदस्थ किया गया है।

पुलिस अधीक्षक एस. आर भगत ने दोनों अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने नए पदस्थापना स्थलों में तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करें। यह आदेश दो दिसंबर 2025 को जारी किया गया है, जिसकी प्रतिलिपि सभी संबंधित कार्यालयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गई है।

जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित, सशक्त एवं सुचारू बनाने की दिशा में पुलिस विभाग का यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नई चौकियों के गठन से ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिसिंग और भी मजबूत होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button