अयोध्या श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगाँठ पर पेंड्रा के दुर्गा चौक में भव्य महाआरती, जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा शहर

पेंड्रा(छत्तीसगढ़ उजाला)-अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगाँठ (तिथि अनुसार) के पावन अवसर पर पेंड्रा नगर के दुर्गा चौक में हिंदू समाज के तत्वावधान में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु, समाज के प्रबुद्ध नागरिक तथा विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। महाआरती के दौरान “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा और दुर्गा चौक राममय हो गया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति के मूल्यों के प्रति जन-जन में आस्था को प्रबल करना, सामाजिक एकता एवं समरसता को सुदृढ़ करना रहा। आरती उपरांत श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के चरणों में शांति, समृद्धि और सद्भावना की कामना की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, रामजी श्रीवास (जिलाध्यक्ष – गौ सेवा आयोग), विहिप जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार, जिला मंत्री प्रकाश साहू, सह मंत्री निखिल परिहार, कोषाध्यक्ष बृजेश सोनी, मातृशक्ति संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, दुर्गावाहिनी संयोजिका आकांक्षा साहू उपस्थित रहे।
इसके साथ ही रमेश तिवारी (मंडल अध्यक्ष – भाजपा), नवीन विश्वकर्मा, समयलाल मिश्रा, नत्थू प्रसाद गुप्ता, शैलेश जयसवाल, श्रेयांस पाण्डेय, आदित्य चतुर्वेदी, सुमित साहू, रविन्द्र कैवर्त, विभा तिवारी, रामेश्वरी धुर्वे, रुक्मणि तिवारी, पल्लवी, शिवानी साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय सहभागिता रही। अंत में आयोजकों ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया।




