मरवाही निवासी युवक की मुंबई में ट्रेन हादसे में मौत, शव लाने के लिए परिजनों को मदद की दरकार

मरवाही(छत्तीसगढ़ उजाला)-नगर पंचायत मरवाही के ग्राम ग्रालैया टोला निवासी श्री रघुवर के सुपुत्र की मुंबई के दादर क्षेत्र में ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद घटना की सूचना दादर थाना, मुंबई द्वारा परिजनों को दी गई है। पुलिस के अनुसार शव को छत्तीसगढ़ लाने के लिए लगभग 40 हजार रुपये का खर्च बताया गया है।
परिजनों की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है। मृतक रोज़गार की तलाश में मुंबई गया था, ताकि अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके, लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। वर्ष के अंतिम दिनों में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और बेटे के अंतिम संस्कार तक के लिए वे मदद के मोहताज हैं।
पीड़ित परिवार ने शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और आम जनता से भावुक अपील की है कि शव को गांव तक लाने में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए, ताकि परिजन अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर सकें और उसे अंतिम विदाई दे सकें।
परिवार ने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि इस मामले को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर प्रशासनिक सहायता दिलाने में सहयोग करें।
सूचना की पुष्टि के लिए मुंबई दादर थाना से मोबाइल नंबर 9834373095 पर संपर्क किया जा सकता है।
जो भी व्यक्ति आर्थिक सहायता करना चाहता है, वह मोबाइल नंबर 9131358401 पर मदद भेज सकता है।
हर छोटी-बड़ी सहायता इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के लिए संबल बन सकती है।



