पुराना गौरेला जमीन विवाद में मारपीट व बलवा मामले में आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानतीय धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गौरेला पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही

फरार आरोपियों की धर-पकड़ अभियान में 08 आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 04.09.2025 को थाना गौरेला क्षेत्र के पुराना गौरेला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद बढ़ने से मारपीट एवं बलवा की गंभीर घटना घटित हुई। दोनों पक्षों के लोगों द्वारा लाठी-डंडों एवं घातक हथियारों से हमला कर कई लोगों को चोट पहुँचाई गई थी। घटना की रिपोर्ट पर थाना गौरेला में धारा 191(3), 115(2), 296, 351(3), 333 बीएनएसएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।
घटना के उपरांत फरार आरोपियों की धर-पकड़ हेतु जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, एवं एसडीओपी गौरेला श्री श्याम सिदार के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रणनीति बनाई गई।
रणनीति के तहत थाना प्रभारी गौरेला अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लगातार दबिश दी और सफलता प्राप्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
दिनांक 08/09/2025 को गिरफ्तार आरोपीगण :
- पंकज अग्रवाल उर्फ लक्की पिता मुकेश अग्रवाल, उम्र 38 वर्ष निवासी पुराना गौरेला थाना गौरेला
- आसिफ अंसारी पिता सज्जाक अंसारी, उम्र 27 वर्ष निवासी पुराना गौरेला थाना गौरेला
- रवि साहू पिता होमकरन, उम्र 20 वर्ष निवासी भरियान खोल थाना गौरेला
दिनांक 10/09/2025 को गिरफ्तार आरोपीगण :

- मनोज अग्रवाल उर्फ कालू पिता नरेश अग्रवाल, उम्र 41 वर्ष निवासी पुराना गौरेला (केडिया पेट्रोल पंप के पास) थाना गौरेला
- मुकेश अग्रवाल पिता किशोरी लाल अग्रवाल, उम्र 65 वर्ष निवासी पुराना गौरेला थाना गौरेला
- अनुभव अग्रवाल उर्फ मोंटी पिता राजेश उर्फ रज्जे अग्रवाल, उम्र 30 वर्ष निवासी पुराना गौरेला थाना गौरेला
- प्रमोद अग्रवाल पिता परेश अग्रवाल, उम्र 45 वर्ष निवासी पुराना गौरेला थाना गौरेला
- सलमा खान उर्फ रानी पिता स्व. गुलशेर खान, उम्र 35 वर्ष निवासी बंधामुड़ा थाना गौरेला
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक सौरभ सिंह, उप निरीक्षक सनत म्हात्रे, उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, थाना गौरेला पुलिस एवं साइबर सेल टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।
गौरेला पुलिस द्वारा आपराधिक कृत्यों में शामिल व्यक्तियों पर इसी प्रकार कठोर कार्यवाही की जा रही है, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।