गौरेला पेंड्रा मरवाही


*”आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत जिला स्तर पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित




*योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 अगस्त 2025/ “आदि कर्मयोगी अभियान” के अंतर्गत आज अरपा सभा कक्ष में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जिले के अधिकारियों को अभियान की रूपरेखा, उद्देश्य और क्रियान्वयन की रणनीतियों से अवगत कराना था।
      कलेक्टर ने कहा कि “आदि कर्मयोगी अभियान” शासन की प्राथमिकताओं को जनजातीय समुदायों एवं आम नागरिकों तक पहुँचाने का एक प्रभावशाली माध्यम है। उन्होंने अधिकारियों से संवेदनशीलता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम में अधिकारियों को मूल्य आधारित प्रशासन, योजनाओं के अभिसरण सेवाओं की प्रभावी पहुंच और फील्ड स्तर पर कार्ययोजना के निर्माण की जानकारी दी गई। साथ ही जिले के चिन्हित 169 ग्रामों में ‘आदि सेवा केन्द्र’ की स्थापना, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘सेवा पर्व’ एवं ‘आदि कर्मयोगी सेवा अभियान’ के आयोजन तथा ‘ट्राईबल विलेज विजन-2030’ के तहत ग्राम विकास योजना तैयार करने पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग गोपेश मनहर, जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रामेश्वर शर्मा, जनपद सीईओ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button