*रिश्वत मांगने वाले फरार राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस ने किया जैल दाखिल*
छत्तीसगढ़ उजाला

गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़ उजाला)। गौरेला में बीते दिनों किसान रंजीत सिंह राठौर, निवासी आंदु, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से जमीन सीमांकन के एवज में 50,000 रुपए रिश्वत मांगने वाले गौरेला के फरार राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज ने एसीबी के लगातार पतासाजी व बढ़ते दबाव के चलते आज एन्टी करप्शन ब्यूरो कार्यालय बिलासपुर में खुद को पहुचकर आत्म समर्पण किया जिस पर एसीबी बिलासपुर ने आरोपी भारद्वाज को गिरफ्तार किया कर मामले में मुख्य आरोपी घनश्याम भाराद्वाज के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर रही है।
पूरा मामला गौरेला के आंदुल गांव निवासी किसान रंजीत सिंह राठौर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में उसके पिता के नाम पर 02 एकड़ कृषि जमीन के सीमांकन करने के एवज में राजस्व निरीक्षक गौरेला घनश्याम भारद्वाज द्वारा 50,000 रू. रिश्वत मांग करने की शिकायत की गई थी जिस पर दिनांक 15.04.2025 को रिश्वती रकम लेने में मध्यस्थता करने वाले राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन (राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज का साथी) को 50,000 रू. रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था तथा उससे रिश्वती रकम 50,000 रू. जप्त कर उसकी गिरफ्तारी की गई थी जो आरोपी अभी जेल में है। रिश्वत की मांग करने वाले राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज मौके से फरार हो गया था, जिसने आज एसीबी के बिलासपुर ऑफिस में पहुचकर सरेंडर किया गया जिसके बाद एसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।