गौरेला पेंड्रा मरवाही

*रेलवे ट्रैक के किनारे सीआरपीएफ जवान घायल अवस्था में मिला, जिला अस्पताल में भर्ती*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के सारबहरा और खोडरी रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे एक सीआरपीएफ जवान घायल अवस्था में मिला। लोको पायलट की सूचना पर आरपीएफ पेंड्रारोड की टीम ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल जवान की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी शिवकुमार गौर के रूप में हुई है। उन्हें सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। आरपीएफ ने घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दे दी है।

घटना सारबहरा रेलवे स्टेशन के पास की है। आज सुबह लोको पायलट ने ट्रैक किनारे एक घायल व्यक्ति को देखा और तत्काल अगले स्टेशन के स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल जवान को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की बात कही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जवान कहां से कहां जा रहे थे और वे किस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button