गौरेला पेंड्रा मरवाही

मरवाही विधायक ने क्षेत्र मे पर्यटन को बढ़ावा देने समुदलयी तीर्थ दौरा किया



मरवाही विधानसभा के विधायक एवँ मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री प्रणव कुमार मरपच्ची जी ने  ग्राम पंचायत कछार स्थित समुदलई में भाजपा परिवार के साथियों के साथ जाकर के निरीक्षण किया समुदलयी तीर्थ के विकास के विषय पर ग्रामीणों एवँ जनप्रतिनिधियों से चर्चा की एवं साथ ही भगवान भोलेनाथ जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
समुदलयी तीर्थ में स्टाफ डेम,मंच सड़क एवँ अन्य विकास कार्यो पर ग्रामीणों से चर्चा की जिससे तीर्थ क्षेत्र का विकास हो सके।

भगवान भोलेनाथ जी से क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि, शांति एवं मंगलमय जीवन के लिए कामना किया।
इस मौके में भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button