गौरेला पेंड्रा मरवाही

मरवाही में FSSAI लाइसेंस कैंप का आयोजन – महिलाओं को मिला सीधा लाभ


मरवाही, 6 सितंबर।
जी. पी. एम.:-मरवाही में आज खाद्य सुरक्षा और FSSAI लाइसेंस के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों को खाद्य लाइसेंस उपलब्ध कराना था। इस पहल से सैकड़ों महिलाओं को लाभ मिला और उनमें उत्साह व खुशी का माहौल देखने को मिला।

कैंप का आयोजन श्री सुयश गौतम, श्री राम सोनी और खाद्य अधिकारी नीलम ठाकुर के संयुक्त प्रयासों से किया गया। इस शिविर का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके छोटे-बड़े खाद्य व्यवसायों को कानूनी मान्यता देकर प्रोत्साहन देना रहा।

लाइसेंस प्राप्त करने वाली महिलाओं ने कहा कि इस तरह के सरकारी कैंप उनके लिए बहुत मददगार साबित होते हैं। एक महिला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा – “अब हमारे उत्पादों को कानूनी मान्यता मिल गई है, जिससे हम बिना किसी डर के अपना व्यवसाय बढ़ा सकेंगे।”

स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया। उनका मानना है कि इस तरह के शिविरों से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंद लोगों तक पहुँचता है और उन्हें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button