विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस का तीसरा दिन – पेंड्रा में श्रद्धा और संगठन का अनुपम संगम

पेंड्रा, 25 अगस्त 2025:
विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस की श्रृंखला के अंतर्गत तीसरे दिन सोमवार को पेंड्रा प्रखंड स्थित शिव मंदिर परिसर (हाई स्कूल के पास) में एक भव्य और श्रद्धा-भावना से परिपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी नागरिकों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियाँ:
आरंभ दीप प्रज्वलन और वैदिक आचार्य पद्धति के साथ हुआ।
इसके पश्चात आयोजित धार्मिक विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद के उद्देश्य, सनातन धर्म की सार्वकालिक प्रासंगिकता और राष्ट्र सेवा पर अपने प्रेरणादायक विचार रखे।
मुख्य अतिथि एवं वक्ता:
मुख्य अतिथि: संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी एवं हर्ष छाबरिया ज़िला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद
मुख्य वक्ता :– राम जी श्रीवास
विशेष अतिथि: नत्थू प्रसाद गुप्ता
मंच संचालन: ज़िला मंत्री प्रकाश साहू
कार्यक्रम संयोजन: शैलेश जयसवाल
सांस्कृतिक प्रस्तुति और भक्तिरस:
वक्तव्यों के उपरांत, आर्ट ऑफ लिविंग के कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति दी गई। भावपूर्ण संगीत और भक्ति से सराबोर माहौल ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का समापन:
इस आयोजन का समापन सामूहिक महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। क्षेत्र के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लेकर संगठनात्मक एकता और धर्मनिष्ठा का परिचय दिया।
उल्लेखनीय उपस्थिति:


सरोज पवार, सागर पटेल, प्रिया त्रिवेदी, आकांक्षा साहू, कशिश साहू, पायल वैष्णव, निधि राठौर, नवीन विश्वकर्मा, आनंद पांडे, बी एल पांडे, शुभम गुप्ता, भूपेंद्र चौधरी, दिशा मानिकपुरी, अनीता मांझी, संतोषी गोस्वामी, रुक्मणी तिवारी, विभा तिवारी, संतोष साहू, छोटू यादव, प्रकाश राय, सचिन तिवारी, विनय पांडे, अनुराग पांडे, शिवम साहू, विमल मिश्रा, सूर्या साहू, प्रथम साहू, रवि साहू, सहित भारत विकास परिषद के भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।