*राजनीतिक दलों ने मतदान केन्द्रों का निर्धारण एवं बैलेट पेपर से चुनाव कराने आदि का दिया सुझाव* *ईवीएम गोदाम में रखे गए सीयू, बीयू एवं वीवीपेट मशीनों का भी किया अवलोकन*
छत्तीसगढ़ उजाला

गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़ उजाला)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सुझाव आमंत्रित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदाता संख्या के आधार पर मतदान केन्द्रों का पुनर्निर्धारण होना चाहिए। एक ही स्थान पर मतदान केन्द्र क्रमांक एक, दो, तीन, चार बनाया जाता है। उन्होंने एक ही स्थान पर सभी मतदान केन्द्र नहीं बनाकर मतदाताओं की संख्या को देखते हुए अलग-अलग पारा-मोहल्ला में मतदान केन्द्र बनाने सुझाव दिया।
बैठक में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने का सुझाव दिया। जनता कांग्रेस (जे) के पदाधिकारी ने सुझाव दिया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि मतदाताओं का नाम एक वार्ड से दूसरे वार्ड में नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिस वार्ड का मतदाता है, उसी वार्ड की मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम दर्ज रहे। इसके साथ ही पदाधिकारियों ने त्रुटि रहित वोटर आईडी कार्ड बनाने आदि के संबंध में अपनी बातें रखी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी से कुबेर सिंह सर्राटी एवं ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, जनता कांग्रेस (जे) से उमेश अग्रवाल, बहुजन समाज पार्टी से अनिल कुमार भास्कर, हेमप्रकाश लहरे, मायादेवी चौधरी एवं सिद्धांत कुमार चौधरी और आम आदमी पार्टी से अरविंद कुमार एवं भावेश वरकड़े उपस्थित थे। बैठक के उपरांत सभी पदाधिकारियों ने कलेक्टर के साथ ईवीएम वेयर हाउस में अलग-अलग कमरों में रखे गए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट मशीनों का अवलोकन भी किया।