गौरेला पेंड्रा मरवाही
*नंदन श्री जनरल मर्चेंट स्टोर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का समान जलकर खाक*
छत्तीसगढ़ उजाला

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के पेंड्रा में अमरपुर रोड पर स्थित नंदन श्री जनरल मर्चेंट स्टोर में देर रात भीषण आग लग गई। आग ने दुकान के ऊपरी हिस्से को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। छह घंटे बाद भी आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो सकी, जिसके लिए हाइड्रा वाहन की मदद से दीवार तोड़कर पानी निकाला जा रहा है। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।