गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ

ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेले का सफल आयोजन, बच्चों ने प्रस्तुत की 30 से अधिक वैज्ञानिक परियोजनाएं


(छत्तीसगढ़ उजाला)-ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में शनिवार, 10 जनवरी 2026 को विज्ञान मेले का सफल आयोजन किया गया। इस विज्ञान मेले में विद्यालय के कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मेले के दौरान विद्यार्थियों द्वारा 30 से अधिक विज्ञान परियोजनाएं प्रस्तुत की गईं। इनमें ज्वालामुखी मॉडल, कंप्यूटर का विवरण, सौर ऊर्जा का प्रयोग, डीएनए की संरचना, वेस्ट मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे। बच्चों ने अपने मॉडलों के माध्यम से विज्ञान से जुड़े तथ्यों को सरल, रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से समझाया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।
इस आयोजन की आयोजक प्रबंधक श्रीमती मुस्कान यादव रहीं, जबकि प्राचार्य श्रीमती मंजू केशरवानी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। विज्ञान मेले के दौरान सभी शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


विद्यालय प्रशासन ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक सोच, आत्मविश्वास एवं नवाचार की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button