कोरबा

*एनटीपीसी नहर में ठेका कर्मी की लाश मिली, आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी से जूझ रहे शिवकुमार*

छत्तीसगढ़ उजाला - दीपक महंत

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)।एनटीपीसी पावर प्लांट के पास नहर के साइफन में एक ठेका कर्मी का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान दर्री थाना क्षेत्र के केंदाईखार गांव निवासी शिवकुमार भार्या (40) के रूप में हुई है। वह एनटीपीसी पावर प्लांट में मजदूर के रूप में कार्यरत था। शव नहर की जाली में फंसा मिला, जिसे प्रबंधन ने क्रेन और रस्सी की मदद से निकाला।

पुलिस के अनुसार, शिवकुमार बुधवार सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोज शुरू की, तभी नहर के साइफन में उसका शव देखा गया। सूचना पर दर्री थाना पुलिस और एनटीपीसी प्रबंधन मौके पर पहुंचे। तेज बहाव के कारण शव को निकालना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन प्रबंधन ने कड़ी मशक्कत के बाद इसे बाहर निकाला।

जांच में सामने आया कि शिवकुमार पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी से जूझ रहा था। उसकी शादी नहीं हुई थी और वह अकेले रहता था। परिजनों ने बताया कि वह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था और कई बार घर से भागने की बात कहता था। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन हादसे की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।

दर्री थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मौत के सही कारणों का पता लगाया जाएगा। एनटीपीसी प्रबंधन ने बताया कि प्लांट में मजदूरों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम और प्रोटोकॉल हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं दुर्लभ हैं। हाल के वर्षों में प्लांट में ऊंचाई से गिरने जैसे हादसों में कुछ मजदूरों की मौत की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस और प्रबंधन इस मामले की गहन जांच में जुटे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि शिवकुमार की मौत आत्महत्या थी, हादसा था या कोई अन्य कारण था।

Related Articles

Back to top button