गौरेला पेंड्रा मरवाही

*बर्थडे पर युवक ने तलवार लेकर खिंचवाई फोटो, वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार कर की कार्यवाही*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में दोस्त के बर्थडे में युवक के द्वारा रात में सार्वजनिक स्थल पर तलवार लेकर फ़ोटो खिंचवाना और शोसल मीडिया पर वायरल करना युवक को महंगा पड़ गया है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम की सूचना पर गौरेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तलवार को जप्त कर आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल निरंतर ऑनलाइन गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है। इसी क्रम में दिनांक 19.08.2025 को एक युवक द्वारा हाथ में तलवार लेकर सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर फोटो अपलोड किया जाना सामने आया।

तत्काल पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की पहचान करते हुए उसे हिरासत में लिया। आरोपी अंकित यादव पिता दरयाव यादव, निवासी मंगली बाजार गौरेला था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जन्मदिन पर हथियार लेकर गौरेला के मंगली बाजार इलाके में रात के समय फोटो खिंचवाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर उसके पास से लोहे की तलवार जब्त की और उसके विरुद्ध थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 227/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है साथ ही पुलिस ने शख्त लहजे में कहा है सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि/पोस्ट गंभीर अपराध है। हथियार लहराकर फोटो डालना, हिंसात्मक या भड़काऊ सामग्री अपलोड करना दंडनीय है।

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल रख रही है निगाह इस प्रकार की हरकत करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चन्देल ने कहा है कि जिला पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी और सकारात्मक उद्देश्य के लिए करें।किसी भी अवैध, भड़काऊ या हथियार संबंधी पोस्ट करने से बचें।यदि ऐसी किसी पोस्ट/गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत निकटतम थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर सूचित करें।।।फिलहाल इस मामले में शोसल मीडिया मोनिटरिंग टीम के द्वारा जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार भी जप्त कर मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button