मरवाही: दानी कुंडी में साहू ढाबा बना शराबखोरी का अड्डा, प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत पर उठे सवाल

मरवाही(छत्तीसगढ़ उजाला)-जनपद पंचायत मरवाही के अंतर्गत आने वाले दानी कुंडी गांव में स्थित साहू ढाबा इन दिनों शराबखोरी का प्रमुख अड्डा बन गया है। ग्रामीणों के अनुसार, यहां खुलेआम शराब परोसी जा रही है और लोग ढाबे में बैठकर बोतलें खोलकर नशे का आनंद लेते नजर आते हैं। देर रात तक जाम छलकने का यह सिलसिला जारी है, जिससे गांव का सामाजिक माहौल लगातार बिगड़ रहा है और आए दिन विवाद, गाली-गलौज तथा झगड़े की घटनाएं घट रही हैं।
कानून के खिलाफ, फिर भी खुलेआम शराबखोरी
जहां छत्तीसगढ़ में किसी भी होटल या ढाबे में बैठाकर शराब पिलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, वहीं साहू ढाबा, दानी कुंडी में न केवल शराब परोसी जा रही है बल्कि ग्राहक खुलेआम टेबल पर बोतलें रखकर पीते देखे जा सकते हैं। ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर यह सब किसके संरक्षण और सानिध्य में चल रहा है कि कानून को खुलेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर भी नहीं थमी शराबखोरी
ग्रामीणों ने कई बार इस अवैध गतिविधि की शिकायत स्थानीय पुलिस और प्रशासन से की थी। शिकायत के बाद मरवाही पुलिस ने मात्र दिखावे के लिए एक बार छापामार कार्रवाई कर खानापूर्ति कर दी। इसके बाद भी साहू ढाबा में खुलेआम शराब बिक्री और सेवन जारी है।
इससे साफ जाहिर होता है कि यह पूरा अवैध कारोबार मरवाही पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से फल-फूल रहा है। अगर जिम्मेदार अधिकारी सच में कार्रवाई करना चाहते, तो यह ढाबा अब तक बंद हो चुका होता।
बिगड़ रहा माहौल, बढ़ रही घटनाएं
ग्रामीणों का कहना है कि ढाबे में शराबखोरी के कारण आए दिन झगड़े, गाली-गलौज और असामाजिक घटनाएं बढ़ रही हैं। नशे में धुत लोग राहगीरों से उलझते हैं, जिससे आमजन खासकर महिलाएं और बच्चे भयभीत रहते हैं। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।
ग्रामीणों की मांग: सख्त छापामार कार्रवाई
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक और आबकारी विभाग से मांग की है कि साहू ढाबा, दानी कुंडी में तुरंत छापामार कार्रवाई की जाए और अवैध शराब परोसने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जब तक ऐसे ढाबों पर नकेल नहीं कसी जाएगी, तब तक गांव का माहौल खराब होता रहेगा और युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जाती रहेगी।