गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पटवारी-आर.आई. की हड़ताल से कामकाज ठप – रात 8 बजे तक खुला रहता तहसील, फिर भी सुनवाई बंद, भू-माफियाओं की सक्रियता से बढ़ी परेशानी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।
जिले में पटवारी और राजस्व निरीक्षकों (आर.आई.) की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। हड़ताल का सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है। तहसील पेंड्रा में सुबह से रात 8 बजे तक दफ्तर खुले रहते हैं, लेकिन अंदर कामकाज पूरी तरह ठप है। आवेदनों की सुनवाई न होने से ग्रामीण और आम नागरिक भटकने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि आवेदन जमा करने और नामांतरण, बंटवारा, नक्शा, खसरा सहित जरूरी राजस्व कार्यों के लिए वे बार-बार तहसील का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन न तो कोई अधिकारी सुनवाई कर रहा है और न ही किसी प्रकार का निपटारा हो रहा है।
इधर, हड़ताल के चलते भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। राजस्व विभाग की निगरानी ठप होने का फायदा उठाकर भूमाफिया अवैध कब्जे और फर्जी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रशासन की चुप्पी से आम नागरिकों में रोष व्याप्त है। परन्तु भू माफिया लोगो के लिए रात 8 बजे तक खुला रहता हैं कार्यालय जिसमे तहसीलदार पटवारी आर. आई. सब उपस्थित रहते हैं परन्तु आम जन के लिए कार्यालीन समय मे भी कोई सुनवाई नही हैं ये कैसी हड़ताल हैं सोचने का विषय हैं?
स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है, ताकि जनता को न्याय मिल सके और भू-माफियाओं पर लगाम लगाई जा सके





