छत्तीसगढरायपुर

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल 5 दिसंबर को कर सकते हैं सरेंडर


रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-विवादित बयानबाजी के मामले में चर्चाओं में रहे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल जल्द ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, बघेल 5 दिसंबर को रायपुर में स्वयं सरेंडर करने की तैयारी में हैं।

कुछ दिन पहले रायपुर पुलिस ने अमित बघेल को भगोड़ा घोषित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। उन पर सिंधी समाज के आराध्य देवता और अग्रवाल समाज के महापुरुष को लेकर विवादित बयान देने का गंभीर आरोप है। इसी मामले में पुलिस ने उनकी तलाश तेज करते हुए जानकारी देने वालों को 5,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

कई दिनों से फरार चल रहे अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही थी। अब उनके संभावित सरेंडर की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए हैं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सरेंडर होते ही कानूनन आवश्यक कार्रवाई तुरंत शुरू कर दी जाएगी। दूसरी ओर, इस पूरे प्रकरण को लेकर राजनीतिक व सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हैं।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button