ब्रेकिंग न्यूज

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर पीएम मोदी का दौरा: भाजपा ने तैयारियों में झोंकी पूरी ताकत, बिलासपुर से 15 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल


रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ में आगामी राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ज़मीनी स्तर पर व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री 1 नवम्बर को राजधानी रायपुर स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और इसके बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा इस अवसर को संगठन सशक्तिकरण और जनसमर्थन के प्रदर्शन का महत्वपूर्ण क्षण मान रही है।

बिलासपुर से 15 हजार कार्यकर्ता जुटाने का लक्ष्य
भाजपा बिलासपुर ग्रामीण जिला इकाई की रविवार को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में तय किया गया कि केवल बिलासपुर जिले से लगभग 15,000 कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होंगे। इस लक्ष्य को लेकर मंडल और विधानसभा स्तर पर विशेष रणनीति बनाकर तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं।
जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल ने बताया कि प्रत्येक मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि निर्धारित संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। सबसे पहले वे नव विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, जिसमें प्रदेशभर से लगभग 6 हजार जनप्रतिनिधि — पंचायतों और नगरीय निकायों के — शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें करीब ढाई लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है।

बैठक में पूर्व विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दिशा-निर्देश प्रदान किए और जनसमर्थन को अधिकतम स्तर तक बढ़ाने की अपील की।

सरदार पटेल जयंती पर 150 किमी लोकसभा स्तरीय पदयात्रा

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा एक विशेष आयोजन करेगी।
पार्टी द्वारा लोकसभा स्तरीय 150 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी, जो बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं से होकर गुज़रेगी।

यह पदयात्रा 11 से 13 नवम्बर तक आयोजित होगी। यात्रा की शुरुआत तिफरा (बिल्हा विधानसभा) से होगी और यह बेलतरा होते हुए लोरमी तक जाएगी।
प्रत्येक मंडल से 150 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जो इस यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। मार्ग में कई स्थानों पर जनसभाएं, स्वागत समारोह और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

“मोदी युगपुरुष हैं, जिन्होंने भारत की दिशा बदली” — प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

बैठक में मुख्य वक्ता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को नई दिशा और दृष्टि दी है।
उन्होंने कहा — “कभी निराशा के दौर में फंसे भारत को मोदी जी ने विकास, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी की राह पर अग्रसर किया। उनका छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव है और उन्होंने प्रदेश को कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं।”

बैठक में शामिल रहे प्रमुख नेता

बैठक में पूर्व विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, महामंत्री जनक देवांगन, यश मनहर, तिरिथराम यादव, रेखा भोई, उमेश गौरहा, विक्रम सिंह, राजकुमार साहू, निखिल केशरवानी, प्रणव शर्मा, राजेंद्र अग्रहरी, लवकुश कश्यप, सूरज भारद्वाज, सरोज साहू, मनीदास मानिकपुरी, मनीष कौशिक, दुर्गा कश्यप, बजरंग जायसवाल, रमेश्वर सिंह राजपूत, ओमप्रकाश पांडेय, रवि बारगाह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुख्य बिंदु संक्षेप में

1 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

नव विधानसभा भवन का लोकार्पण और विशाल जनसभा

बिलासपुर से 15,000 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति का लक्ष्य

सरदार पटेल जयंती पर 150 किमी लोकसभा स्तरीय पदयात्रा

भाजपा ने संगठन सशक्तिकरण के लिए पूर्ण ताकत से जुटाया मोर्चा

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button