बिलासपुर में बड़ी GST कार्रवाई: मौसा जी होटल की सभी 5 शाखाओं पर एक साथ छापेमारी, कई अहम दस्तावेज जब्त

बिलासपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-शहर के प्रसिद्ध मिठाई एवं नाश्ता प्रतिष्ठान मौसा जी होटल पर सोमवार को जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ सभी पाँच शाखाओं पर छापेमारी की। रायपुर और बिलासपुर की संयुक्त GST टीम की इस कार्रवाई से पूरे व्यापारिक समुदाय में हड़कंप मच गया।
सुबह टीम के कुछ अधिकारी होटल में सामान्य रूप से नाश्ता करने पहुंचे थे, लेकिन शाम करीब 4:30 बजे अचानक सभी शाखाओं—श्रीकांत वर्मा मार्ग, तिफरा, सरकंडा, मंगला और गोलबाजार—पर एकसाथ दबिश दी गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से स्टाफ और ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई।
कंप्यूटर से लेकर बिलिंग रिकॉर्ड तक जब्त
छापेमारी के दौरान सभी शाखाओं से GST अधिकारियों ने व्यापक दस्तावेज कब्जे में लिए, जिनमें शामिल हैं—
बिक्री से जुड़े रजिस्टर
कंप्यूटर और लैपटॉप
बिलिंग सिस्टम का पूरा डेटा
टैक्स भुगतान से संबंधित फाइलें
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सॉफ्टवेयर में दर्ज लेन-देन का मिलान वास्तविक बिल पर्चियों और टैक्स रिटर्न से किया। टीम ने हर शाखा में कई घंटे तक गहन जांच की।
जॉइंट कमिश्नर के नेतृत्व में देर रात तक चली पड़ताल
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व GST विभाग के जॉइंट कमिश्नर कर रहे थे। वे रात करीब 10:30 बजे लौट गए, लेकिन अन्य अधिकारी देर रात लगभग 12 बजे तक सभी शाखाओं में दस्तावेजों की जांच करते रहे।
टैक्स हेराफेरी के संकेत, बड़े खुलासों की संभावना
हालांकि GST विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार जांच में बड़े स्तर पर टैक्स चोरी और बिक्री में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड टीम अपने साथ ले गई है, जिनकी आगे जांच होगी।
व्यापारिक जगत में दहशत
बिलासपुर के प्रतिष्ठित होटल पर एक साथ हुई इस कार्रवाई ने व्यापारिक वर्ग को हिला दिया है। इसे हाल के वर्षों की सबसे बड़ी GST कार्रवाई बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि दस्तावेजों की पड़ताल पूरी होने के बाद विभाग करोड़ों रुपये के टैक्स निर्धारण और संभावित जुर्माने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है।
फिलहाल शहर की नजरें GST विभाग की आधिकारिक रिपोर्ट और आगे होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं, जिसके बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।




