दुबई में इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन टीम(IABF) की दमदार तैयारियाँ: विश्व चैंपियनशिप में पदक की पूरी उम्मीद

नई दिल्ली, 02 दिसम्बर (आरएनएस)। दुबई में आयोजित पुरुष विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भाग ले रही इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) की टीम आज शाम अपने शुरुआती मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार है। दो हफ्तों से जारी कड़े प्रशिक्षण के बाद भारतीय मुक्केबाज़ रिंग में उतरने को उत्साहित और आत्मविश्वास से भरे हैं।
दुबई के अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्रों में भारतीय टीम ने शक्ति, गति और तकनीकी कौशल पर खास फोकस किया। राष्ट्रीय कोचों की देखरेख में हुए इन अभ्यास सत्रों में खिलाड़ियों ने न केवल अपनी फॉर्म को तराशा बल्कि मानसिक मजबूती पर भी विशेष ध्यान दिया, जो अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में निर्णायक भूमिका निभाती है।
IABF के महासचिव राकेश ठाकरान ने दुबई से बताया,
“टीम ने दिन-रात मेहनत की है। अब वक्त है कि हमारे खिलाड़ी रिंग में अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन करें।”
वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस चैंपियनशिप में भारत के पास विश्व मंच पर नई पहचान बनाने का शानदार अवसर है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे भारतीय बॉक्सरों को शुभकामनाएँ भेजकर उनका मनोबल बढ़ाएँ।
पहले दिन के मुकाबलों में कई युवा भारतीय मुक्केबाज़ रिंग में उतरेंगे, जिनसे जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद है। दर्शकों को रोमांचक बाउट्स देखने को मिलेंगी, जबकि टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि खिलाड़ी पूरे जोश और रणनीति के साथ हर चुनौती का मुकाबला करते हुए भारत की शान को नई ऊंचाई देंगे।



